UP ACCIDENT: गुरुवार रात को एक दिल दहला देने वाली घटना उस समय सामने आई जब एक दंपती अपनी तीन वर्षीय बेटी के साथ बाइक से नोएडा जा रहा था. रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं तीन वर्षीय मासूम बालिका किसी तरह वाहन के नीचे फंस गई और तीन किलोमीटर दूर जाकर घायल अवस्था में मिली.
सैफई में महिला की मौत
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुलाया. घायल दंपती को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. इलाज के दौरान महिला शिवानी (25) की मौत हो गई, जबकि पति शाका (32) को इलाज के बाद शुक्रवार को डिस्चार्ज कर दिया गया.
मासूम बच्ची की चमत्कारी बचाव
हादसे के दौरान तीन वर्षीय बालिका लक्ष्मी वाहन के निचले हिस्से में फंस गई और घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर सुल्तानगंज पेट्रोल पंप के पास घायल अवस्था में मिली. पुलिस ने उसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
अस्पताल स्टाफ की सतर्कता से बच्ची को मिला परिवार
जब बच्ची को जिला अस्पताल लाया गया, तब तक पुलिस को उसके परिवार की जानकारी नहीं थी. अस्पताल के स्टाफ ने पुलिस को जानकारी दी कि हाल ही में एक दंपती को गंभीर हालत में लाया गया था, जो बार-बार अपनी बेटी के बारे में पूछ रहे थे. इस पर पुलिस ने द्वारिकापुर छाछा में संपर्क किया और पूरे हादसे की पुष्टि हुई.
शव का पोस्टमार्टम कर परिवार को सौंपा गया
महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके घर भेज दिया गया. थानाध्यक्ष बिछवां आशीष दुबे ने बताया कि बच्ची के घायल होने की जानकारी सुल्तानगंज के पास से मिली थी. बच्ची के परिजनों को सूचित कर दिया गया था.
मृतका के पिता ने लगाए दामाद पर आरोप
दूसरी ओर, मृतका शिवानी के पिता विजय सिंह ने अपने दामाद शाका पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि शाका उनकी बेटी को प्रताड़ित करता था. उन्होंने घटना की जांच की मांग की है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई थी.