Prayagraj News: महिला बीजेपी नेता के बेटे के वायरल वीडियो के बाद अब प्रयागराज में एक सपा नेता का कथित अश्लील वीडियो सामने आया है. रविवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए वीडियो में सपा नेता कुछ साथियों के साथ शराब पार्टी कर रहे हैं. इस दौरान नेता एक युवती के साथ आपत्तिजनक हरकत करते नजर आ रहे हैं.
पुलिस को नहीं मिली औपचारिक शिकायत
वीडियो सामने आने के बाद प्रयागराज के राजनीतिक हलकों में चर्चा का माहौल गर्म हो गया है. हालांकि, पुलिस को इस मामले में अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. सूत्रों के मुताबिक, सिरसा चौकी पुलिस ने सपा नेता से पूछताछ भी की है.
यह भी पढ़ें- बकरीद पर बलि प्रथा का धीरेंद्र शास्त्री ने किया विरोध, पूर्व MP एसटी हसन ने कहा— ‘हर कोई योगी आदित्यनाथ नहीं बन सकता’
यह भी पढ़ें- वंदे भारत ट्रेन में पथराव, 10 साल की बच्ची घायल, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस, देखें वीडियो
बचाव में उतरे नेता
उधर सपा नेता ने इसे बदनाम करने की साजिश बताते हुए अपनी ही पार्टी के एक विधायक पर वीडियो वायरल करवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मेरे घर शादी है, मैं व्यस्त हूं. यह मेरे राजनीतिक करियर को नुकसान पहुंचाने की चाल है.
यह भी पढ़ें- आज से DGP राजीव कृष्ण का एक्शन मोड, सामने होंगी ये 7 बड़ी चुनौतियां
DCP ने दी जानकारी
गौरतलब है कि सपा सपा नेता पिछले 15 वर्षों से पार्टी से जुड़े हैं और क्षेत्र में सक्रिय माने जाते हैं. डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है. यदि कोई शिकायत आती है, तो जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.