26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Indian Railways: भाई ने बहन की शादी के लिए मुंबई से प्रयागराज भेजी बाइक, रेलवे ने पहले पटना फिर पहुंचाई गोवा

Indian Railways: भारतीय रेलवे की लापरवाही से एक भाई की अपनी बहन की शादी में बाइक को तोहफे में देने की इच्छा अधूरी रह गई. भाई ने रेलवे से बाइक बुक कराते हुए प्रयागराज के लिए भेजी. लेकिन रेलवे ने उसे कभी पटना तो कभी गोवा पहुंचा दिया. ऐसे में शादी तक बाइक पहुंच नहीं सकी.

Prayagraj: भारतीय रेलवे ट्रेनों के लेट होने से लेकर गंदगी और अन्य वजहों से अक्सर सुर्खियों में रहता है. वहीं अब उसकी एक और बड़ी लापरवाही उजागर हुई है, जिससे एक परिवार बेहद परेशान हो गया. इस मामले में एक युवक ने अपनी बहन की शादी में तोहफा देने के लिए मुंबई से प्रयागराज छिवकी के लिए बाइक बुक कराई.

बाइक को शादी से पहले प्रयागराज पहुंचा दिया जाना था. लेकिन, रेलवे की लापरवाही से बाइक प्रयागराज की जगह पटना पहुंच गई. इसके बाद जब मामले की शिकायत गई तो बाइक को प्रयागराज के बजाय गोवा के वास्को द गामा रेलवे स्टेशन पहुंचा दिया गया. हैरानी वाली बात है कि शिकायत करने पर बाइक फिरा पटना पहुंचा दी गई. बाइक के एक शहर से दूसरे शहर पहुंचाने के बीच युवक की बहन की शादी भी हो गई और वह उसे तोहफा भी नहीं दे सका. अब रेलवे जांच के बाद कार्रवाई की बात कहकर खानापूर्ति कर रहा है.

प्रयागराज के मांडा निवासी रामलाल यादव की बेटी की शादी 17 मई को थी. इसके लिए मुंबई में काम करने वाले उनके बेटे रामकुमार ने बहन को तोहफा देने के लिए 13202 मुंबई जनता एक्सप्रेस में रेलवे की पार्सल सेवा के तहत बाइक बुक कराई. इसके लिए 11 मई को बाइक ट्रेन से प्रयागराज छिवकी के लिए भेजी गई. लेकिन रेलवे के कर्मचारियों ने 12 मई को बाइक वहां उतारी नहीं गई. ऐसे में बाइक ट्रेन के आखिरी ठहराव पटना के राजेंद्र नगर स्टेशन पहुंच गई.

Also Read: UP Board ने जारी किया 2024 का शैक्षिक कैलेंडर, जानें 10वीं 12वीं की कब होंगी परीक्षाएं और रिजल्ट की तारीख

जब युवक के पिता बाइक को लेने छिवकी पहुंचे तो रेलवे के अफसरों ने उन्हें मामले की जानकारी दी. इसके बाद उन्हें भरोसा दिलाया गया कि 12742 पटना-वास्को द गामा एक्सप्रेस से उनकी बाइक 13 मई की शाम यहां आ जाएगी और वह उसे ले जा सकते हैं. बुजुर्ग रामलाल को लगा कि बेटी की शादी के एक दिन पहले बाइक पहुंचने से किसी तरह काम बन जाएगा.

अगले दिन वह एक बार फिर छिवकी पहुंचे. लेकिन, फिर उन्हें बाइक नहीं मिली. मुंबई से उनके बेटे रामकुमार को जानकारी मिली कि बाइक उसी ट्रेन से गोवा के वास्को द गामा पहुंच गई है. अब वहां शुक्रवार को उसी ट्रेन से प्रयागराज छिवकी आएगी.

इसके बाद रामलाल शुक्रवार को जब तीसरी बार छिवकी पहुंचे तो उन्हें फिर निराशा हाथ लगी. ट्रेन का मात्र तीन मिनट ठहराव होने की वजह से बाइक उतारी नहीं जा सकी और वह फिर पटना पहुंच गई. आखिरकार रामकुमार ने ट्वीट के जरिए रेलमंत्री से शिकायत की. वहीं रामकुमार शनिवार को 13202 मुंबई जनता से प्रयागराज के लिए चल दिया. रामकुमार ने कहा कि रेलवे की लापवाही की वजह से वह बहन को शादी में तोहफे के तौर पर बाइक नहीं दे सका. रामकुमार ने दोषी रेल कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.

उधर इस मामले में प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने कहा कि यात्री की शिकायत मिली है. यह चूक कैसे हुई, इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. पटना से बाइक मंगवाई गई है, जो शनिवार को यहां पहुंच जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें