नोएडा: कांग्रेस पार्टी पर नेतृत्व को लेकर आज केंद्र सरकार के मंत्री ने बड़ा बयान दिया. मंत्री ने कांग्रेस के पास दृष्टि का अभाव और देश की सोच को समझने की कमी बताते हुए, कई बातें कहीं. केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने आज कहा कि कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व का अभाव है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के पास न तो सही सोच है और न ही देश चलाने की सही नीति है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी सदस्यों ने बजट सत्र के दौरान 23 दिनों तक लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही नहीं चलने दी, जिसकी वजह से जनता की गाढ़ी कमाई का करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. बजट सत्र के दूसरे चरण में संसद न चलने देने के विपक्ष के रवैये के खिलाफ भाजपा के सांसद और मंत्री आज पूरे देश में उपवास रख रहे है.
इसी के तहत डॉ. शर्मा सेक्टर-19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर अपने समर्थकों के साथ उपवास पर बैठे हैं. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस विपक्ष का दर्जा पाने की भी हकदार नहीं है. कांग्रेस और विपक्ष सदन में बहस से भाग रहे है.
यह भी पढ़ें-
उत्तर प्रदेश में दलित छात्रा की हत्या, पुलिस कर रही है जांच

