15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: योगी सरकार लाभार्थियों से सीधे लेगी फीडबैक, मुख्यमंत्री कमांड सेंटर और सीएम डैशबोर्ड का उद्घाटन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आकांक्षात्मक जनपदों में उत्तर प्रदेश की प्रोग्रेस काफी अच्छी है. नीति आयोग ने जब इन जिलों के आंकड़े जारी किए थे, तो उत्तर प्रदेश के आठ जनपद इसमें शामिल थे. आज बेहतर प्रदर्शन के मामले में देश के इन टॉप 10 जनपदों में यूपी के 6 जिले शामिल हैं.

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी में रविवार को लाल बहादुर शास्त्री भवन में मुख्यमंत्री कमांड सेंटर और सीएम डैशबोर्ड का उद्घाटन किया. उत्तर प्रदेश में चल रही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से फीडबैक लेने के लिए इस डैशबोर्ड और कमांड सेंटर का उद्घाटन किया गया है. इसके जरिए योजनाओं और उसके लाभार्थियों के बारे में बिलकुल सटीक जानकारी सरकार को मिल ​सकेगी. अभी तक केवल गुजरात सरकार ने इस तरह की पहल की है.

53 विभागों की 588 योजनाएं रजिस्टर्ड

सीएम कमांड सेंटर में विभिन्न प्रकार की आधुनिक तकनीकी सुविधाएं मौजूद हैं. सीएम डैशबोर्ड में वर्तमान में कुल 53 विभागों की 588 योजनाएं व परियोजनाएं रजिस्टर्ड की गई हैं. वहीं महत्वपूर्ण 37 विभागों के 94 प्रमुख प्रोजेक्ट चिह्नित किए गए हैं. आने वाले दिनों में इसमें अन्य विभागों और उनकी योजनाओं को चरणवार तरीके से शामिल किया जाएगा. अब डैशबोर्ड के जरिए विभिन्न योजनाओं की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी. इसके जरिए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से फीडबैक लेने के साथ ही उनके प्रोजेक्ट के प्रदर्शन के अनुसार मासिक रैंकिंग व ग्रेडिंग भी दी जाएगी.

तीन वर्ष पहले होना था काम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस बहुप्रतीक्षित कार्य को आज से तीन साल पहले पूरा होना था. लेकिन, फिर भी देर आए दुरुस्त आए. उन्होंने कहा कि आज से चार वर्ष पूर्ण हो जब नेशनल टेक्निकल हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट आई थी, तो उस समय उत्तर प्रदेश की स्थिति बेहद खराब दिखाई गई थी. उत्तर प्रदेश फील्ड में जो स्थिति थी वह कुछ और थी और रिपोर्ट कुछ और दिखा रही थी.

Also Read: Mann Ki Baat: यूपी में एक दिन में 30 करोड़ पौधरोपण के मुरीद हुए PM नरेंद्र मोदी, लोगों से हिस्सा बनने की अपील

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने इस बात का जिक्र उस समय स्वास्थ्य विभाग की एक बैठक में भी किया. उन्होंने अंदेशा जताया कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि डाटा अपलोड नहीं किया जा रहा हो या फिर अपलोड करने में कोई गलती हो रही हो, जिससे अच्छे नतीजे रिकॉर्ड में नहीं दिखाई रहे हैं.

डाटा कैप्चर ठीक से नहीं होने के कारण यूपी का रिकॉर्ड रहता था खराब

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसी वजह से नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे में यूपी की रिपोर्ट काफी खराब दिखाई जा रही थी. नेशनल एवरेज से बहुत नीचे वाले राज्यों में यूपी की गिनती हो रही थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके बाद फील्ड में काम करने वाली आशाओं और एएनएम को टेबलेट, स्मार्टफोन देने का निर्णय किया गया. डाटा अपलोड करने को लेकर उन्हें ट्रेनिंग भी दी गई.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके बाद रिपोर्ट आई तो दूसरी तस्वीर नजर आई. उत्तर प्रदेश के डाटा जब आना शुरू हुए तो यूपी की स्थिति काफी अच्छी थी. नीति आयोग ने भी इस बात की प्रशंसा की थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि तब हम लोगों को इस बात का एहसास हुआ था कि उत्तर प्रदेश वास्तव में संभावना वाला नहीं बल्कि असीम संभावनाओं वाला प्रदेश है.

यूपी में भारत का ग्रोथ इंजन बनने की क्षमता

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश भारत के ग्रोथ इंजन बनने की क्षमता रखता है. डाटा कैप्चर इसी कड़ी में आज की आवश्यकता है और इसीलिए कमांड सेंटर को प्रारंभ किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न विभागों में पहले डाटा कैप्चर करने की आदत नहीं थी. लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं होता था. लेकिन, पिछले एक वर्षों में यहां पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने नियोजन विभाग के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को तेजी से आगे बढ़ाया. आज उसके बहुत अच्छे परिणाम सबके सामने हैं.

आकांक्षात्मक जनपदों में यूपी का प्रदर्शन देश में सबसे बेहतर

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आकांक्षात्मक जनपदों में उत्तर प्रदेश की प्रोग्रेस काफी अच्छी है. नीति आयोग ने जब इन जिलों के आंकड़े जारी किए थे, तो उत्तर प्रदेश के आठ जनपद इसमें शामिल थे. ये देश के 112 पिछड़े जनपदों में माने जाते थे. उन्होंने कहा कि लेकिन, उत्तर प्रदेश सरकार ने नीति आयोग के जो इंडिकेटर थे उन सभी पैरामीटर को यहां पर प्रभावी ढंग से लागू किया.

इसके साथ ही डाटा कैप्चर करना प्रारंभ किया गया. धरातल पर हर एक स्टेज पर संबंधित विभागों ने अपनी समीक्षा प्रारंभ की, जिसके बेहतर परिणाम हमारे सामने हैं. देश के इन टॉप 10 जनपदों में आज यूपी के 6 जिले शामिल हैं. वहीं टॉप 20 में यूपी के ये सभी आठ आकांक्षात्मक जनपद शामिल हैं.

यूपी ने लगाई लंबी छलांग

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह दर्शाता है कि हमने कितनी लंबी छलांग लगाई है. यह फील्ड में हमारी मेहनत और डाटा कैप्चर करने का परिणाम है. उन्होंने कहा कि अभी देश के अंदर एक अभिनव कार्यक्रम के तहत 500 विकास खंडों को आकांक्षात्मक ब्लॉक से उभार कर एक सामान्य विकासखंड में तब्दील करने का काम चल रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकांक्षात्मक विकास खंडों को विकास की प्रक्रिया से जोड़ने की पहल शुरू की है. इस दिशा में यूपी की प्रगति सबसे अच्छी चल रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस दिन इन विकास खंडों को हम विकास की प्रक्रिया से पूरी तरह जोड़ देंगे, स्वाभाविक रूप से उत्तर प्रदेश काफी बेहतर स्थिति में आ जाएगा.

यूपी के प्रति बदल गई लोगों की धारणा

उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्ष में यूपी बीमारू राज्य की श्रेणी से उठा है. उत्तर प्रदेश के बारे में लोगों की धारणा बदली है. जब हम केवल परिक्रमा में विश्वास रखते हैं तो सबसे पीछे की श्रेणी में जो विभाग होते हैं, वहां खड़े होते हैं. जब हम पुरुषार्थ पर विश्वास रखते हैं तो पुरुषार्थ हमें अग्रणी राज्य की श्रंखला में खड़ा करता है. यूपी आज देश के अंदर ग्रोथ इंजन की भूमिका निभाते हुए पूरी सामर्थ्य के साथ आगे बढ़ रहा है.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel