24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Holidays List 2024: यूपी में अगले साल कुल 56 सरकारी अवकाश, योगी सरकार ने जारी किया कैलेंडर, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश सरकार ने बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी के लिए 1 अप्रैल 2024 को छुट्टी घोषित की है. इसके अलावा कार्यकारी आदेश के तहत अवकाशों में सरकार ने गुरु गोविंद सिंह जयंती और गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस पर छुट्टियों की घोषणा की है.

UP Holiday List 2024: उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी वर्ष 2024 को लेकर छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है. इसमें अलग-अलग श्रेणियों में प्रदेश सरकार ने कुल 56 छुट्टियां घोषित की हैं. प्रदेश सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यदि कोई पर्व-त्योहार, राष्ट्रीय पर्व एवं महापुरुषों की जन्म तिथि एक साथ एक तिथि दिवस को होते हैं, तो ऐसी दशा में अलग से सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया जायेगा. वर्ष 2024 अर्थात शक संवत 1945-1946 एवं विक्रम संवत 2080-2081 की समस्त सार्वजनिक अवकाशों की तिथियां निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट, 1881 के अधीन हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने मो. हजरत अली के जन्म दिवस, गणतंत्र दिवस, महाशिवरात्रि, होलिका दहन, होली, गुड फ्राइ़डे, ईद-उल-फितर, डॉ. अंबेडकर के जन्मदिवस, राम नवमी, महावीर जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, ईदुज्जुहा (बकरीद), मोहर्रम, स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन, जन्माष्टमी, ईद-ए-मिलाद-बारावफात, महात्मा गांधी जयंती, दशहरा-महानवनमी-विजयादशमी, दीपवली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज-चित्रगुप्त जयंती, गुरुनानक जयंती-कार्तिक पूर्णिमा और क्रिसमस डे का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.

निर्बंधित अवकाश की सूची में ये पर्व शामिल

इसके साथ ही निर्बंधित अवकाशों की सूची में उत्तर प्रदेश सरकार ने नया साल, मकर संक्रांति, हजरत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी, गरीब नवाज रह. का उर्स, जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मदिवस, बसंत पंचमी, संत रविदास जयंती, शबे बरात, होली, ईस्टर सैटरडे, ईस्टर मंडे, जमात-उल-विदा-रमजान का अंतिम शुक्रवार-महर्षि कश्यप एवं महाराजा निषाद राज गुह्य जयंती, चेटी चंद, ईद-उल-फितर, चंद्रशेखर जयंती, लोक नारायण महाराणा प्रताप जयंती, परशुराम जयंती, ईदुज्जहा, मोहर्रम, चेहल्लुम, विश्वकर्मा पूजा-अनंत चतुर्दशी, महाराजा अग्रसेना जयंती, दशहरा, महर्षि वाल्मिकी जयंती, नरक चतुर्दशी, सरदार वल्लभ भाई एवं आचार्य नरेंद्र देव जयंती, छठ पूजा पर्व, वीरांगना ऊदा देवी शहीद दिवस, चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस और क्रिसमस ईव की छु्ट्टियों का एलान किया है.

Also Read: भाजपा की एकतरफा जीत पर मायावती बोलीं- चुनावी माहौल से नतीजे पूरी तरह अलग, लोगों के मन में शंका और चिंता

उत्तर प्रदेश सरकार ने बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी के लिए 1 अप्रैल 2024 को छुट्टी घोषित की है. इसके अलावा कार्यकारी आदेश के तहत अवकाशों में सरकार ने गुरु गोविंद सिंह जयंती और गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस पर छुट्टियों की घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें