30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Weather Update: लखनऊ में बारिश के बाद निकली धूप, वाराणसी में छाए काले बादल, यूपी के इन जिलों में अलर्ट जारी

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिनों से धूप के बीच बारिश का सिलसिला जारी है. कई जिलों में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. तो वहीं कई जगहों पर धूप निकली हुई है. मौसम विभाग की माने तो गुरुवार को यूपी में आंधी बारिश का पूर्वानुमान है.

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. कई जिलों में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. तो वहीं कई जगहों पर धूप निकली हुई है. मौसम विभाग की माने तो गुरुवार (4 मई) को वेस्ट यूपी में आंधी बारिश का पूर्वानुमान है. एक ओर वाराणसी में सुबह से ही बारिश हो रही है तो दूसरी ओर लखनऊ में सुबह से धूप निकली हुई है. आइए जानते हैं आज का मौसम.

लखनऊ मौसम

यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सुबह से मौसम सुहावना बना हुआ है. देर रात मूसलाधार बारिश होने के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. यहां पिछले तीन दिनों से बीच-बीच में बारिश का सिलसिला जारी है. आज 4 मई को लखनऊ में बीच-बीच में हल्की बारिश होने की पूरी संभावना है. इसी के साथ नवाबी शहर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान  20 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा.

कानपुर में बारिश

यूपी के कानपुर में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. यहां दो दिन से बारिश हो रही है. जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. मौसम विभाग IMD की माने तो कानपुर में आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. हालांकि कानपुर में गुरुवार को धूप के बीच हल्की बारिश हो सकती है.

यूपी के मुजफ्फरनगर में बारिश

यूपी के मुजफ्फरनगर में सबे ज्यादा बारिश हो रही है. यहां दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. अलावा बांदा में सबसे बारिश हुई है.

वाराणसी में छाए काल बादल

वाराणसी में काले बादल छाए हुए हैं. सुबह से यहां ठंड हवाएं चल रही है. काशी में गुरुवार को हल्की बारिश भी शुरू हो गई है. आज न्यूनतम तापमान 23 और अधिकतम तापमान 29  डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

Also Read: UP Weather Forecast: यूपी में आंधी-बारिश के आगे आज भी गर्मी के तेवर रहेंगे नरम, जानें मई में कैसा रहेगा मौसम
यूपी के इन जिलों में 4 मई को होगी बारिश

मौसम विभाग की माने तो यूपी के मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद जिलों में आज यानी 4 मई को झमाझम बारिश होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें