20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनभद्र में सामूहिक धर्मांतरण के मामले में 42 लोगों पर एफआईआर, 9 गिरफ्तार, गरीब आदिवासियों को बनाते थे निशाना

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में चोपन थाना क्षेत्र के एक गांव में चंगाई सभा आयोजित की गई थी, जहां आस-पास के गांव के गरीब लोगों को गुमराह कर धन, सामग्री और उनकी बीमारी को ठीक करने व प्रलोभन देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था.

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के चोपन में प्रलोभन देकर धर्मांतरण का बड़ा मामला सामने आया है. गरीब परिवारों को कई प्रकार के लालच देकर ईसाई बनाने के आरोप में पुलिस ने 42 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. इसमें से नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में आदिवासी रहते हैं और धर्मांतरण कराने वाले प्रलोभन देकर उन्हें निशाना बनाते हैं. गिरफ्तार लोगों के पास से भारी मात्रा में धर्म प्रचार से संबंधी साहित्य और अन्य सामग्री बरामद हुई है. इनमें से मुख्य आरोपियों में एक चेन्नई निवासी तो दूसरा मुख्य आरोपी आंध्र प्रदेश का निवासी है. इन पर आरोप है कि यह लोग गिरोह बना कर आदिवासियों को ईसाई धर्म अपनाने का लालच देते हैं. ईसाई मिशनरी से जुड़े ये लोग आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को पहले रुपए का लालच देकर और चमत्कार दिखाने के नाम पर चंगाई सभा में बुलाते हैं. जहां उनका ब्रेनवॉश करने के बाद जबरन धर्मांतरण करा देते हैं. बजरंग दल से जुड़े एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि इस गैरकानूनी कृत्य में कई और लोग भी शामिल हैं, जिनकी पड़ताल में पुलिस जुट गई है. साक्ष्य मिलते ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.

इस तरह हुआ धर्मांतरण का खुलासा

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में चोपन थाना क्षेत्र के एक गांव में चंगाई सभा आयोजित की गई थी, जहां आस-पास के गांव के गरीब लोगों को गुमराह कर धन, सामग्री और उनकी बीमारी को ठीक करने व प्रलोभन देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. बजरंग दल के एक व्यक्ति की सूचना पर जब पुलिस ने चंगाई सभा में छापा मारा तो सामूहिक धर्मांतरण का खुलासा हुआ. आरोप है कि वर्ष 2011 में चेन्नई के टेनामेट थाना क्षेत्र निवासी जयपभू रेणुकूट के जेम्स टीसी लूई चर्च आया और फिर चोपन के पटवध में जमीन खरीदकर यहीं बस गया. वह गांव-गांव जाकर धर्म परिवतर्न कराने में लिप्त है. उसके अलावा भी कई अन्य लोग शामिल हैं. बड़ी संख्या में लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा चुका और लगातार यह कार्य जारी है.

Also Read: UP Weather AQI Today: यूपी के मेरठ की हवा दिल्ली से भी अधिक जहरीली, कई जिलों में आज बारिश से बदलेगा मौसम
इन लोगों की पुलिस ने की गिरफ्तारी

शिकायत के आधार पर पुलिस ने जयप्रभू, आंध प्रदेश के विजयवाड़ा निवासी चेक्का इम्मैनुएल, उसकी पत्नी के. सौजन्या, फादर पारस, शंखलाल भारती, संतलाल गोंड सहित 42 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. इसके साथ ही पुलिस ने जय प्रभू, मुसही निवासी अजय कुमार, छोटू उर्फ रंजन, सोहन उर्फ रंजीत, चेक्का इमैनुएल, तियरा कलां निवासी राजेंद्र कोल, पड़री कला निवासी परमानंद, धर्मदासपुर निवासी प्रेमनाथ प्रजापति, बबुरी निवासी रामप्रताप को गिरफ्तार कर लिया.

अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपियों के पास से ईसाई धर्म प्रचार से जुड़े साहित्य, बाइबिल, सीडी, ऑडियो टेप, लैपटॉप सहित प्रचार सामग्री भारी मात्रा में मिली है. आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट के लिए चालान किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. चोपन एसओ विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि अन्य लोगों की तलाश में पुलिस जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें