15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अतीक अहमद का बेटा असद और गुर्गा गुलाम झांसी में एनकाउंटर में ढेर

उमेश पाल हत्याकांड में वांछित चल रहे पांच-पांच लाख के इनामी अतीक अहमद के बेटे असद और गुर्गे गुलाम को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है.

उमेश पाल हत्याकांड में वांछित चल रहे पांच-पांच लाख के इनामी अतीक अहमद के बेटे असद और गुर्गे गुलाम को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही पुलिस सभी नामजद आरोपियों की तलाश कर रही थी. इस बीच इनपुट मिलने पर गुरुवार को झांसी में इनको ​पकड़ने की कोशिश की गई. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग की, जवाबी फायरिंग में दोनों मुठभेड़ में मारे गए. एसटीएफ को मौके से विदेश निर्मित अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं.

एक तरफ उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ को आज कोर्ट में पेश किया गया. दूसरी तरफ यूपी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई. एसटीएफ ने झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद को ढेर कर दिया है. इसके साथ ही उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या करने वाला मोहम्मद गुलाम भी मारा गया है. अभी एनकाउंटर की डिटेल आनी बाकी है.

असद और गुलाम ने की उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या

गौरतलब है कि 24 फरवरी को प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल जब अपने घर जा रहे थे, तब गली के बाहर कार से निकलते वक्त उन पर शूटरों ने फायरिंग कर दी थी. इस दौरान बम भी फेंके गए थे. इस हमले में उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर्स की मौत हो गई थी.

Also Read: उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी और भांजी ने कोर्ट में सरेंडर को दी अर्जी, 13 अप्रैल को सुनवाई 47 दिन से फरार था असद और गुलाम

उमेश पाल की पत्नी ने इस मामले में अतीक, उसके भाई अशरफ समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले में शाइस्ता के साथ 5 शूटरों (अतीक अहमद का बेटा असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबि) की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हासिल हुई. पुलिस ने 47 दिन से फरार असद और गुलाम को मार गिराया है.

अतीक की जिद के कारण असद ने चलाई थी गोली

इससे पहले खुलासा हुआ था कि माफिया अतीक अहमद की जिद पर असद को उमेश पाल हत्याकांड में शामिल किया गया था और उससे गोली चलवाई गई थी. असद का नाम और फुटेज सामने आने के बाद शाइस्ता ने अतीक़ अहमद से नाराज़गी जाहिर की थी. शाइस्ता ने अतीक़ अहमद को साबरमती जेल में फोन किया था. फोन पर शाइस्ता ने रोते हुए कहा कि असद बच्चा है, उसे इस मामले में नहीं लाना चाहिए था. सूत्रों के मुताबिक, अतीक़ ने कहा कि असद की वजह से 18 साल बाद चैन की नींद सोया हूं, उमेश पाल के चलते मेरी नींद हराम हो गयी थी. शाइस्ता से अतीक ने फोन पर कहा था कि असद शेर का बेटा है, उसने शेरों वाला काम किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel