लखनऊ. बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके सुरक्षाकर्मियों की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) को लेकर उत्तर प्रदेश की सियायत भी गरम हो गयी है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आशंका जतायी है कि यूपी एसटीएफ मुठभेड़ में उसे मार सकती है. साढ़े पांच बजे के करीब अतीक अहमद को साबरमती जेल से बाहर निकालकर यूपी पुलिस ने बंदी वैन में बैठाया तो सफेद साफा बांधे था. काला कुर्ता पहने था. उसने अपनी हत्या की आशंका प्रकट की है. अतीक अहमद ने बयान दिया कि 'इनका प्रोग्राम पता है, मेरी हत्या करना चाहते हैं'
अखिलेश यादव बोले, सीएम ने मंत्रियों को बतायी गाड़ी पलटने की जगह
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश पुलिस से माफिया की जान को यूपी पुलिस से खतरा बताया है. अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि सीएम (योगी आदित्यनाथ) ने उन्हें (यूपी के मंत्री जेपीएस राठौड़) पहले ही बता दिया होगा कि कार कहां और कैसे पलटेगी. यदि आप गूगल (Google) और अमेरिका से मदद लेते हैं, तो वे दिखाएंगे कि कार कैसे और कब पलटी थी. वह यूपी सरकार में मंत्री जेपीएस राठौड़ के बयान के बारे में पूछे जाने पर मीडिया से बात कर रहे थे.
भाजपा के मंत्री ने कहा "तैयार रहें", सांसद ने दी चुपचाप बैठने की सलाह
अखिलेश यादव के बयान से पूर्व उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने बयान दिया था कि "तैयार रहें" क्योंकि अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी की प्रयागराज जेल में . स्थानांतरित किया जा रहा है. उनका इशारा था कि अतीक अहमद की गाड़ी पलट सकती है. भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने अतीक अहमद को सुरक्षित रहने के लिये पुलिस वाहन में शांति से बैठने की सलाह दी है. कुछ दिनों पहले भी सुब्रत पाठक ने ट्वीट कर कहा था कि यदि अतीक अहमद की भी गाड़ी पलट जाए तो मुझे इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा.
28 मार्च को कोर्ट में अतीक को पेश करने के लिए टीम को साबरमती जेल भेजा : पुलिस कमिश्नर
पुलिस आयुक्त, प्रयागराज रमित शर्मा ने आधिकारिक जानकारी दी है कि एक पुराने अपहरण के मुकदमे में न्यायालय द्वारा फैसले की तारीख 28 मार्च तय की गई है. कोर्ट के आदेश पर अभियुक्तों को विधिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया जाना है. इस मामले से संबंधित अभियुक्त माफिया अतीक अहमद को न्यायालय में तय तारीख पर पेश करने के लिए पुलिस की एक टीम को साबरमती जेल भेजा गया है.