लखनऊ . Atiq Ahmad: बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके सुरक्षाकर्मियों की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) को ट्रांजिस्ट रिमांड पर उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है. गुजरात के अहमदाबाद पहुंची यूपी पुलिस की टीम रविवार को अपराह्न तक कागजी प्रक्रिया पूरी करने में जुटी रही. यूपी लाकर अतीक अहमद से पूछताछ की जायेगी. प्रयागराज कमिश्नरेट के गंगानगर के पुलिस उपायुक्त (DCP) अभिषेक भारती को गुजरात की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक को लाने की जिम्मेदारी मिली है.

देश के कुख्यात माफियाओं में शुमार होने वाले अतीक अहमद को अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज तक लाना पुलिस के लिये कम चुनौती भरा नहीं है. यूपी पुलिस को तीन राज्य गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश से गुजरने वाले करीब 1300 किमी लंबे सड़क मार्ग से गुजरना है. यूपी पुलिस को 30 घंटे से अधिक समय लगेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अतीक को लेकर मंगलवार की पूर्वाह्न तक प्रयागराज पहुंच सकती है. अहमदाबाद, उज्जैन, विदिशा- भोपाल , सतना, रीवा के रास्ते लेकर पुलिस प्रयागराज पहुंचेगी.
साबरमती जेल से प्रयागराज तक के इस सफर में परिंदा भी पर न मार सके ऐसी चौकसी के साथ उमेशपाल हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त का लाया जा रहा है. यूपी पुलिस गुजरात और रास्ते में पड़ने राज्यों की पुलिस के आला अधिकारियों से भी समन्वय बनाये हुए है. इस पूरे सफर को सुरक्षित तय करने के लिये कमांडो ट्रेनिंग प्राप्त एसटीएफ के जवानों के साथ कुल 45 पुलिस कर्मी हैं. इसमें आइपीएस से लेकर सिपाही रैंक तक के पदाधिकारी है. दो वज्र वाहनों सहित छह वाहनों की सुरक्षा में लाया जायेगा. कुछ भी जानकारी लीक न हो इसके लिये पुलिस टीम में सभी अधिकारी और जवानों के फोन रखवा लिये गये हैं. संपर्क के लिए वॉकी टॉकी दिये गये हैं.
अतीक अहमद के परिवार को आशंका है कि रास्ते में अतीक की गाड़ी विकास दुबे की तरह पलट सकती है. उनके वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर देश की सबसे बड़ी अदालत से गुहार लगायी है. वकीलों ने प्राथमिकता से आधार सुनवाई कर साबरमती जेल से यूपी न भेजने के लिये प्रार्थना की है. कोर्ट को बताया है कि उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद की जान जा सकती है. पुलिस माफिया को 28 मार्च को एमपी- एमएलए कोर्ट में पेश करेगी.
अतीक अहमद को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति भी गरमा गयी है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश पुलिस से माफिया की जान को खतरा होने की आशंका जतायी है. सपा नेता का कहना है कि साबरमती जेल से प्रयागराज आने के बीच में अतीक की गाड़ी कहां पलटेगी मुख्यमंत्री ने यह जानकारी अपने मंत्रियों को बता दिया होगा.

