Sawan Maas 2023: हिंदू धर्म में सावन के महीने का विशेष महत्व होता है. इस दौरान भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उत्तम समय होता है. सावन सोमवार पर शिव भक्त व्रत रखते हैं और शिवजी की आराधना करते हैं. सावन माह में किए गए शिव प्रिय कार्यों से शिवजी प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. इस बार सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू हो चुका है. कहा जाता है कि कुछ चीजें भगवान शिव के बेहद प्रिय होती हैं. जैसे धतूरा शिवजी का बहुत ही प्रिय है. सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा चढ़ाने से वे जल्द ही प्रसन्न होकर अपनी कृपा भक्तों पर बरसाते हैं. इसके साथ ही धतूरे से जुड़े कुछ उपाय कर लिए जाए तो शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए