25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: पीएम नरेंद्र मोदी ने चंदौली के डॉक्टर को किया फोन, पूछा- बनारस कितना बदला

पीएम नरेंद्र मोदी ने चंदौली के डॉक्टर मदन मणि से बात की. पीएम नरेंद्र मोदी ने उनसे बनारस के बारे में भी पूछा. पीएम नरेंद्र मोदी ने डॉ मदन मणि से फोन पर बात करके जाना कि आखिर वे किस तरह से लोगों को सेवाएं दे रहे हैं.

लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक ‘मन की बात’ प्रसारण में कहा कि ई-संजीवनी एप भारत की डिजिटल क्रांति की ताकत को दर्शाता है. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक ‘मन की बात’ प्रसारण के दौरान उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के डॉ. मदन मणि से बात की. डॉक्टर मदन मणि ने सिक्किम के अंदर दूर-सुदूर इलाकों में रहकर लोगों का इलाज करते है. पीएम नरेंद्र मोदी ने डॉ मदन मणि से फोन पर बात करके जाना कि आखिर वे किस तरह से लोगों को सेवाएं दे रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने डॉक्टर मदन मणि से काफी कुछ सवाल भी पूछे. डॉ मदन मणि ने भी पीएम मोदी के सवालों का असानी से जवाब दिया.

पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन कर की बात

  • पीएम नरेंद्र मोदी– नमस्कार… नमस्कार मदन मणि जी.

  • डॉ. मदन मणि- जी नमस्कार सर.

  • पीएम नरेंद्र मोदी- मैं नरेन्द्र मोदी बोल रहा हूं.

  • डॉ. मदन मणि- जी… जी सर.

  • पीएम नरेंद्र मोदी- आप तो बनारस में पढ़ें हैं.

  • डॉ. मदन मणि- जी मैं बनारस में पढ़ा हूं सर.

  • पीएम नरेंद्र मोदी- आपका medical education वहीं हुआ.

  • डॉ. मदन मणि- जी… जी.

  • पीएम नरेंद्र मोदी- तो जब आप बनारस में थे. तब का बनारस और आज बदला हुआ बनारस कभी देखने गए कि नहीं गए.

  • डॉ. मदन मणि- जी प्रधानमत्री जी मैं जा नहीं पाया हूं, जबसे में वापस सिक्किम आया हूं, लेकिन मैंने सुना है कि काफी बदल गया हैं.

बनारस छोड़ें कितने साल हो गए…?

  • पीएम नरेंद्र मोदी- तो कितने साल हो गए आपको बनारस छोड़ें?

  • डॉ. मदन मणि- बनारस 2006 से छोड़ा हुआ हूं सर.

  • पीएम नरेंद्र मोदी- ओह… फिर तो आपको जरुर जाना चाहिए.

  • डॉ. मदन मणि: जी… जी।

  • पीएम नरेंद्र मोदी- अच्छा, मैंने फोन आपको इसलिए किया कि आप सिक्किम के अंदर दूर-सुदूर पहाड़ों में रहकर के वहां के लोगों को Tele Consultation का बहुत बड़ी सेवाएं दे रहे हैं.

  • डॉ. मदन मणि: जी।

  • पीएम नरेंद्र मोदी- मैं ‘मन की बात’ के श्रोताओं को आपका अनुभव सुनाना चाहता हूं.

  • डॉ. मदन मणि: जी।

पीएम नरेंद्र मोदी- जरा मुझे बताइए, कैसा अनुभव रहा ?

डॉ. मदन मणि ने कहा कि अनुभव, बहुत बढ़िया रहा सर. सिक्किम में बहुत नजदीक का जो PHC है. वहां जाने के लिए भी लोगों को गाड़ी में चढ़ के कम-से-कम .100 से 200 रुपया ले के जाना पड़ता है. डॉक्टर मिले या नहीं मिले ये भी एक problem है. वहीं Tele Consultation के माध्यम से लोग हमसे सीधे जुड़ जाते हैं. दूर-दराज के लोग Health & Wellness Centre के जो CHO होते हैं, वे लोग भी हम लोग से connect करवा देते हैं. हम लोग का जो पुरानी उनकी बीमारी है, उनकी reports उनका अभी का present condition सारी चीजें वो हम लोग को बता देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें