29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi at Varanasi: पीएम मोदी बोले-महादेव की काशी की मैं जितनी भी सेवा कर पाऊं, वह मुझे कम ही लगती है…

पीएम मोदी ने अपने काशी दौरे के दूसरे दिन बरकी की जनसभा में कहा कि जब काशी का विकास होता है यूपी का विकास होता है अगर यूपी का विकास होता है तो देश का विकास होता है. इसी भाव के साथ आज भी यहां करीब 19000 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है.

वाराणसी: पीएम मोदी सोमवार को वाराणसी की सेवापुरी विधानसभा के बरकी गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए. यहां उन्होंने 19 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया. विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की. इसके बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि बाबा शिव की पावन धरती पर आप सब लोगों के हमार प्रणाम बा.

उन्होंने कहा कि काशी के लोगों के जोश ने सर्दी के इस मौसम में भी गर्मी बढ़ा दी है. पीएम काशी के लोगों से कहा कि उन्हें एक शिकायत है. इस साल हम देव दीपावली पर नहीं था और आप लोगों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आप सब सोच रहे होंगे, जब सब अच्छा हुआ तो मैं शिकायत क्यों कर रहा हूं. मैं शिकायत इसलिए कर रहा हूं, क्योंकि 2 साल पहले जब मैं देव दीपावली पर यहां आया था, तब आपने उस समय के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. अब घर का सदस्य सोने के नाते मैं तो शिकायत करूंगा ही. आपकी मेहनत देखने के लिए इस बार मैं यहां था नहीं. इस बार जो लोग देव दीपावली के अद्भुत दृश्य को देखकर आए विदेश मेहमानोां ने दिल्ली में मुझे पूरा हाल बताया था. जी-20 में आए मेहमान हो या बनारस आने वाला कोई भी अतिथि जब वह बनारस के लोगों की प्रशंसा करते हैं तो मेरा भी माथा ऊंचा हो जाता है.

उन्होंने कहा कि महादेव के काशी की में जितनी भी सेवा कर पाऊं वह मुझे कम ही लगती है. जब काशी का विकास होता है यूपी का विकास होता है अगर यूपी का विकास होता है तो देश का विकास होता है. इसी भाव के साथ आज भी यहां करीब 20000 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. बनारस के गांव में पीने के पानी की सप्लाई हो, बीएचयू ट्रामा सेंटर में क्रिटिकल केयर यूनिट हो, सड़क बिजली गंगा घाट रेलवे एयरपोर्ट सौर ऊर्जा और पेट्रोलियम जैसे अनेक क्षेत्र से जुड़े प्रोजेक्ट हो, यह इस क्षेत्र के विकास की गति को और तेज करेंगे.

Also Read: Varanasi: पीएम मोदी ने किया स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन, जानें इसकी खासियत

कल शाम मुझे काशी कन्याकुमारी तमिल संगम ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाने का मौका मिला था. आज वाराणसी से दिल्ली के लिए एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हुई है. आज से मऊ गौरी घाट ट्रेन भी शुरू हो रही है. यह लाइन चालू हो जाने से दोहरीघाट के साथ ही बड़हलगंज जाता सभी लोगों को फायदा होने वाला है. इन सभी विकास कार्यों के लिए मैं आप सबको बहुत-बहुत बधाई देता हूं. आज काशी सहित सारा देश विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है. विकसित भारत संकल्प यात्रा हजारों गांव, हजारों शहरों में पहुंच चुकी है. करोड़ों लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं.

यहां काशी में मुझे भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का हिस्सा बनने का अवसर मिला है. इस यात्रा में जो गाड़ी चल रही है उसको देशवासी मोदी की गारंटी वाली गाड़ी बुला रहे हैं. आप सब लोग मोदी का गारंटी को जानते हैं. भारत सरकार ने गरीब कल्याण की जन कल्याण की जो भी योजनाएं बनाई है उनसे कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे पहले गरीब सरकार के पास सुविधाओं के लिए चक्कर लगाता था और अब सरकार खुद चलकर गरीबों के पास जाएगी. इसीलिए मोदी की गारंटी वाली गाड़ी एकदम सुपरहिट हो गई है.

काशी में भी हजारों ने लाभार्थी सरकारी योजनाओं से जुड़े हैं जो पहले वंचित थे. किसी को आयुष्मान कार्ड मिला है, किसी को मुफ्त राशन वाला कार्ड मिला है, किसी को पक्के आवास की गारंटी मिली है, किसी को नल से जल का कनेक्शन मिला है, किसी को मुफ्त गैस सिलेंडर मिला है. हमारी कोशिश है कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे. सबको उसका हक मिले और इस अभियान से सबसे बड़ी चीज जो लोगों को मिली है वह है विश्वास. जिन्हें योजनाओं का लाभ मिला है उन्हें यह विश्वास मिला है कि उनका जीवन और बेहतर होगा. जो वंचित थे उन्हें यह विश्वास मिला है कि एक दिन उन्हें भी जरूरी योजना का लाभ मिलेगा.

पीएम ने कहा कि काशी के विश्वास ने देश के विश्वास को भी बढ़ाया है कि साल 2047 तक भारत विकसित होकर रहेगा. उन्होंने कहा कि नागरिकों को जो लाभ होता है उसका मुझे भी लाभ होता है. मैं दो दिन से संकल्प यात्रा में जा रहा हूं. कल बच्चों से मिलने का मौका मिला. क्या आत्मविश्वास था, कितनी बढ़िया कविताएं बोल रही थी बच्चियां, पूरा विज्ञान समझ रही थी और इतने बढ़िया तरीके से आंगनबाड़ी के बच्चे गीत गाकर स्वागत कर रहे थे कि मुझे बहुत सुख मिला.

Also Read: Gyanvapi Survey Case: ASI ने जिला कोर्ट को सौंपी 1500 पन्ने की सर्वे रिपोर्ट, मुस्लिम पक्ष ने की यह मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें