37.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पीलीभीत: डीएम की पत्‍नी और बहनें जख्‍मी, चूका से लौटते वक्त पेड़ से टकराई कार, दो मोटरसाइकिल सवार भी घायल

पीलीभीत: दयालपुर गांव के निकट पीलीभीत की ओर से आ रही मोटरसाइकिल से कार की टक्कर हो गई. हादसे में जिलाधिकारी की कार अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पेड़ से टकरा गई. वहीं मोटरसाइकिल सवार सगे भाई नवीन यादव और कमल यादव भाई घायल हो गए. कार सवार जिलाधिकारी पत्नी और दो बहनें व सुरक्षाकर्मी भी जख्मी हुए हैं.

Pilibhit: प्रदेश में माधोटांडा-पीलीभीत मार्ग पर दयालपुर गांव के निकट मोटरसाइकिल सवार को बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में कार में सवार जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की पत्नी और दो बहनें घायल हो गए. वहीं मोटरसाइकिल सवार दो युवक भी जख्मी हो गए, इनमें एक के पैर में फ्रैक्चर हो गया. जिलाधिकारी के परिजनों व मोटरसाइकिल सवार घायलों का जिला अस्पताल में इलाज कराया गया. घटना की जानकारी होने पर डीएम जिला अस्पताल पहुंचे और सभी का हालचाल लिया.

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की पत्नी दीपिका लक्षकार, बहनें मधु व निर्मला मंगलवार को सरकारी कार से पीलीभीत टाइगर रिजर्व के चूका पिकनिक स्थल पर घूमने के लिए गई थीं. वापसी में देर शाम सभी माधोटांडा पीलीभीत मार्ग से होकर जिला मुख्यालय लौट रहे थे.

Also Read: उमेश पाल हत्याकांड: हमलावरों की तलाश में कोलकाता पहुंची यूपी पुलिस, अतीक को हो रहा पछतावा, जानें पूरी खबर…

इसी दौरान दयालपुर गांव के निकट पीलीभीत की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल से कार की टक्कर हो गई. हादसे में जिलाधिकारी की कार अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पेड़ से टकरा गई. वहीं मोटरसाइकिल सवार सगे भाई नवीन यादव और कमल यादव भाई घायल हो गए. कार सवार जिलाधिकारी पत्नी और दो बहनें व सुरक्षाकर्मी भी जख्मी हुए हैं.

घटना के बाद तत्काल दूसरी गाड़ी से जिलाधिकारी के परिवार के सदस्यों को जिला अस्पताल भेजा गया. वहीं मोटरसाइकिल सवार घायलों नवीन यादव और कमल यादव को भी माधोटांडा स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. नवीन यादव के एक पैर में फ्रैक्चर है. दोनों भाई रुद्रपुर में फैक्टरी में मजदूरी का कार्य करते हैं. वह होली का पर्व मनाने के लिए अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. गनीमत रही किसी को गंभीर चोट नहीं आई.

दुर्घटना की जानकारी होने के बाद जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, अपर जिलाधिकारी राम सिंह गौतम, पीलीभीत के अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव, सीओ सिटी सतीश शुक्ला समेत तमाम प्रशासनिक अफसर जिला अस्पताल पहुंचे. सीएमओ आलोक कुमार ने घायलों के इलाज को लेकर निर्देश दिए.सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें