29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन 80: यूपी में BJP का मोदी मैजिक पर ही भरोसा, जून में होंगी प्रधानमंत्री की रैलियां, 2024 का फूकेंगे बिगुल

मिशन 80: कर्नाटक में भले ही मोदी मैजिक नहीं चला हो. लेकिन, जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी में भाजपा ने निकाय चुनाव में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है, उससे पार्टी नेतृत्व को यकीन है कि यहां मोदी मैजिक जरूर काम करेगा. योगी सरकार की कार्यशैली के कारण भी मदद मिलेगी.

मिशन 80: यूपी में निकाय चुनाव में सफलता के बाद भाजपाअब मिशन 2024 की रणनीति को धार देने में जुट गई है. पार्टी नेतृत्व ने यूपी में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट होने के कारण खास योजना बनाई है. हर सीट पर जीत के ​लक्ष्य के साथ तैयारियां की जा रही हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) में मिली हार के बाद पार्टी नेतृत्व और ज्यादा सजग हो गया. वह किसी भी कीमत पर यूपी में अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता.

मिशन 2024 का यूपी से आगाज

कर्नाटक में भले ही मोदी मैजिक नहीं चला हो. लेकिन, जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी में भाजपा ने निकाय चुनाव में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है, उससे पार्टी नेतृत्व को यकीन है कि यहां मोदी मैजिक जरूर काम करेगा. इसमें योगी सरकार की बेहतर कार्यशैली के कारण भी मदद मिलेगी. पीएम मोदी के वाराणसी से से सांसद होने का भी लाभ पहले की तरह मिलेगा. इसलिए मिशन 2024 का आगाज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी है.

यूपी की यहां आयोजित की जाएंगी पीएम मोदी की रैलियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में देश भर में करीब 20 रैलियां करेंगे. यूपी में अवध, काशी, पश्चिम, कानपुर, ब्रज और गोरखपुर क्षेत्र में प्रधानमंत्री की एक-एक रैली कराने की योजना है. छह रैलियों का समय नहीं मिलने पर दो-दो क्षेत्रों की एक संयुक्त रैली कराकर तीन रैली कराई जाएंगी. इसके साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी रैलियां होंगी. इसके लिए भी कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है.

Also Read: UP Weather Update: यूपी में झुलसा देने वाली गर्मी के लिए रहें तैयार, इस हफ्ते 45 डिग्री तक पहुंचेगा पारा
मोदी सरकार की योजनाओं का इस तरह किया जाएगा प्रचार

इसके साथ ही मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के नौ वर्ष पूरा होने के मौके पर यूपी में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि ये कार्यक्रम करीब एक महीने तक चलेंगे और इसमें भाजपा पूरे प्रदेश में मोदी सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार पर सबसे ज्यादा फोकस करेगी.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैलियों सहित सरकार के नौ वर्ष के कार्यकाल को लेकर पदाधिकारियों को जुटने के निर्देश दिए हैं. मिशन 2024 का समय नजदीक होने के कारण सभी पदाधिकारियों से अपनी अपनी जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान देने को कहा गया है. पार्टी ने यूपी में सभी 80 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य बनाया है.

निकाय चुनाव जीतने के बाद भाजपा के हौसले बुलंद

नगर निकाय चुनाव में जीत के बाद उसके हौसले और भी बुंलद हैं. मोदी सरकार के नौ वर्ष का कार्यकाल 30 मई को पूरा हो रहा है. इस मौके पर यूपी की इकाई 15 मई से 15 जून तक मोदी सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएगी. विधानसभा क्षेत्र से लेकर लोकसभा स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें