21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow News: विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची तैयार, जानें अब कितनी है वोटर्स की संख्या

विधानसभा चुनाव के लिए राजधानी लखनऊ की अंतिम मतदाता सूची तैयार हो चुकी है. मतदाता सूची पुनिरिक्षण अभियान 1 नवंबर से 5 दिसबंर तक चलाया गया था.

Lucknow News: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राजधानी लखनऊ की अंतिम मतदाता सूची तैयार हो चुकी है. मतदाता सूची पुनिरिक्षण अभियान 1 नवंबर से 5 दिसबंर तक चलाया गया. नई सूची में 113322 वोटर बढ़े हैं, तो वहीं 37402 लोगों के नाम काट दिए गए हैं.

थर्ड जेंडर की संख्या 42% बढ़ी

राजधानी लखनऊ के 38 लाख 4 हजार 114 मतदाता 9 विधानसभाओं के प्रत्याशियों के भविष्य तय करेंगे. पिछले चुनाव की तुलना में थर्ड जेंडर की संख्या 42% बढ़ी है. इस बार विधानसभा चुनाव में दिव्यांग वोटरों की संख्या 23050 है. 80 वर्ष से 90 वर्ष के बुजुर्गों की संख्या 49508 है. वहीं 100 वर्ष के बुजुर्गों की संख्या 8456 है, जबकि 100 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों की संख्या 693 है, जोकि विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे.

चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की आज बैठक

इधर, यूपी समेत देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, यूपी समेत पांच राज्यों के चुनाव की घोषणा कभी भी की जा सकती है. ऐसे में आगामी चुनाव और कोरोना संक्रमण को लेकर आज तीन बजे निर्वाचन आयोग की बैठक हो सकती है.

Also Read: UP Chunav 2022: BJP ने वेस्ट यूपी की 136 सीटों पर जीत का खाका किया तैयार, इन सीटों पर अमित शाह की नजर
लखनऊ में ओमिक्रोन के आठ नए मामले

वहीं, प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक साथ आठ लोगों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की पुष्टी हुई है. राजधानी में ओमिक्रोन के नए मामले मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. वहीं प्रदेश में 23 मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि की गई है. ऐसे में अब केंद्रीय चुनाव आयोग आज बड़ी बैठक करने जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें