32.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लखनऊ मेट्रो का होगा विस्तार, चारबाग से चौक तक दौड़ेगी ट्रेन, 12 नए स्टेशन का होगा निर्माण

Lucknow Metro: लखनऊ मेट्रो सीसीएस एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक 21 स्टेशनों पर सेवाएं दे रही है. ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर जुड़ने के बाद शहर में मेट्रो नेटवर्क की कुल लंबाई 35 किमी हो जाएगी.

Lucknow Metro: लखनऊ मेट्रो के विस्तार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (PIB) की मंजूरी मिल गई है. अब इस कॉरिडोर की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) अंतिम स्वीकृति के लिए केंद्रीय कैबिनेट को भेज दी गई है. यह कॉरिडोर करीब 12 किलोमीटर लंबा होगा और चारबाग से वसंतकुंज तक मेट्रो का संचालन होगा.

पुराने और नए लखनऊ को जोड़ेगा मेट्रो रूट

फेज-1 बी के तहत प्रस्तावित लखनऊ मेट्रो का ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्रों से होकर गुजरेगा, जिनमें अमीनाबाद, चौक और ठाकुरगंज जैसे प्रमुख इलाके शामिल हैं. यह कॉरिडोर कुल 11.165 किलोमीटर लंबा होगा. इसमें से 6.879 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत रहेगा, जबकि 4.286 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड बनाया जाएगा. इस रूट पर कुल 12 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें 7 भूमिगत और 5 एलिवेटेड स्टेशन शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें- प्रभु राम के भाई के नाम पर अयोध्या में बनेगा पथ, खर्च होंगे इतने रुपये

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी! नेहा सिंह राठौर पर बनारस में दर्ज हुआ मुकदमा

इस प्रकार होंगे स्टेशन के नाम

  • भूमिगत स्टेशन- चारबाग, अमीनाबाद, पांडेयगंज, गौतम बुद्ध नगर, सिटी रेलवे स्टेशन, मेडिकल चौराहा, चौक
  • एलिवेटेड स्टेशन- ठाकुरगंज,सरफराजगंज, मूसाबाग, वसंतकुंज, बालागंज

2029 तक मेट्रो के चलने की उम्मीद

करीब 5804 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना के निर्माण में 4 से 5 साल लगने का अनुमान है. यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) के एमडी सुशील कुमार ने इसे लखनऊ की परिवहन व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण बताया है. यह कॉरिडोर चारबाग स्टेशन पर नॉर्थ-साउथ मेट्रो लाइन से इंटरचेंज की सुविधा भी देगा.

मौजूदा नेटवर्क में होगा इजाफा

फिलहाल, लखनऊ मेट्रो सीसीएस एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक 21 स्टेशनों पर सेवाएं दे रही है. ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर जुड़ने के बाद शहर में मेट्रो नेटवर्क की कुल लंबाई 35 किमी हो जाएगी, जिससे राजधानी की यात्रा और अधिक सुगम व तेज हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- मदरसा शिक्षा का होगा मॉडर्नाइजेशन, 10वीं तक अनिवार्य होंगे कंप्यूटर, विज्ञान और अंग्रेजी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel