27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gainsari Assembly Chunav: बलरामपुर की इस सीट पर 1996 के बाद 2017 में जीती थी BJP, इस बार फिर खिलेगा कमल?

Gainsari Assembly Chunav: बलरामपुर की गैंसड़ी सीट पर बीजेपी को 1996 के बाद 2017 में जीत मिली थी. इस बार बीजेपी के सामने जीत के लय को बरकरार रखने की चुनौती होगी.

Balrampur Gainsari Vidhan Sabha Chunav: गैंसड़ी विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में आती है. 2017 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के अलाउद्दीन को 2303 वोटों से हराया था. इस सीट पर मतदान तीन मार्च को होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.

गैंसड़ी सीट का सियासी इतिहास

  • 1985- अरुण प्रताप सिंह- कांग्रेस

  • 1989- अकबपल हसन- कांग्रेस

  • 1991- बिंदुलाल- बीजेपी

  • 1993- शिव प्रताप यादव- सपा

  • 1996- बिंदुलाल-बीजेपी

  • 2002- शिव प्रताप यादव- बसपा.

  • 2007- अलाउद्दीन-बसपा

  • 2012- शिव प्रताप यादव- सपा

  • 2017- शैलेश कुमार सिंह- बीजेपी

Also Read: Bahraich Assembly Chunav: सपा के गढ़ में अनुपमा जायसवाल ने 2017 में खिलाया कमल, इस बार दोहरा पाएंगी जीत?
गैंसड़ी सीट से मौजूदा विधायक

  • वर्तमान में बीजेपी के शैलेश कुमार सिंह ‘शैलू’ विधायक है.

  • इनकी उम्र 43 वर्ष है.

  • इन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर और एलएलबी किया है.

Also Read: Tulsipur Assembly Chunav: कैलाश नाथ शुक्ला पर बीजेपी ने फिर जताया भरोसा, लगातार दूसरी बार बनेंगे विधायक?
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • गैंसड़ी विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं की अच्छी संख्या है.

  • इस सीट पर सामान्य वर्ग के मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं.

  • यहां करीब 22 फीसदी सामान्य, 22 फीसदी अनुसूचित जाति और 20 फीसदी ओबीसी वर्ग के मतदाता हैं.

सामान्य वर्ग

  • ब्राह्मण-9%

  • क्षत्रिय-10%

  • कायस्थ-0.5%

  • अन्य-2.5%

ओबीसी वर्ग

  • यादव-07%

  • वर्मा-5%

  • तेली-3%

  • अन्य :- 5%

एससी वर्ग

  • चमार-6%

  • कोरी-3%

  • पासी-4%

Also Read: Shrawasti Assembly Chunav: महज 445 वोट से जीते थे राम फेरन पांडे, इस बार सपा देगी कड़ी टक्कर?
गैंसड़ी विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता (अनुमानित) : 3,54,635

  • पुरुष : 1,92,115

  • महिला : 1,62, 498

गैंसड़ी की जनता के मुद्दे

  • बाढ़

  • कटान

  • सड़क

  • बिजली

  • पानी

  • सिंचाई की समस्या

  • युवाओं को रोजगार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें