8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: जनता दल यूनाइटेड ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को पुण्यतिथि पर याद किया, युवा तुर्क कहलाते थे

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर को युवा तुर्क कहा जाता था. इसके पीछे का कारण उनका साहस, अडिग विश्वास और मजबूत इरादे थे. वह छात्र राजनीति में सक्रिय थे. देश हित में उन्होंने कभी भी बड़े से बड़े नेता से भी टकराव में परहेज नहीं किया.

लखनऊ: जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश ने समाजवादी नेता भारतीय राजनीति में युवा तुर्क के नाम से विख्यात पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर को उनकी 16वीं पुण्यतिथि पर याद किया. वक्ताओं ने कहा कि स्व. चंद्रशेखर अपने विचारों की अभिव्यक्ति सशक्त ढंग से करते थे. निडरता एवं निर्भीकता से अपना पक्ष रखते थे. कन्याकुमारी से कश्मीर तक पद यात्रा करके उन्होंने देश में समाजवाद को मजबूत करने का काम किया.

देश सेवा में था महत्वपूर्ण योगदान

जेडीयू के प्रदेश कार्यालय मेजर बैंक्स रोड निकट विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता डॉ. जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. इस मौके पर आयोजित विचार गोष्ठी में स्व. चंद्रशेखर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की जानकारी दी गयी. वक्ताओं ने भारतीय राजनीति और देश सेवा में दिए गए उनके योगदान को याद किया.

मजबूत इरादों के कारण कहे जाते थे युवा तुर्क

वक्ताओं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को युवा तुर्क कहा जाता था. इसके पीछे का कारण उनका साहस, अडिग विश्वास और मजबूत इरादे थे. वह छात्र राजनीति में सक्रिय थे. देश हित में उन्होंने कभी भी बड़े से बड़े नेता से भी टकराव में परहेज नहीं किया.

जेडीयू नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की

स्व. चंद्रशेखर की पुण्यतिथि के मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष खुर्शीद आलम, प्रदेश महासचिव भैया हरिशंकर जी पटेल, प्रदेश महासचिव अवलेश सिंह, सत्येंद्र कुमार ठाकुर,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सिराज अहमद, प्रदेश कोषाध्यक्ष अमर सिंह कटियार,एच एन सिंह, संदीप वर्मा,राम किशोर वर्मा, विशाल सिंह,विजय शंकर यादव, संजय यादव, रामेश्वर पाण्डेय, राधेश्याम, अवधेश तिवारी, परशुराम सिंह, श्याम सुन्दर चौहान,दया शंकर सिंह,लल्लन सिंह, विनोद आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel