लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने टाउनशिप नीति 2023 के संबोधन में दिया गया प्रस्तुतीकरण को देखा. इसके बाद सीएम ने अपने संबोधन में कहा अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है. देश के अलग-अलग राज्यों की सरकारों तथा धार्मिक संगठनों द्वारा अयोध्या में अपने भवन, आश्रम, धर्मशाला निर्माण के लिए भूमि के लिए अनुरोध किया जा रहा है.
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अन्य राज्यों से अनुरोध कर रही है कि वे अयोध्या में अपने भवन, आश्रम और धर्मशालाएं स्थापित करें. उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए भूमि आवंटन में तेजी लाएगी. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है. और इस उद्देश्य के लिए आवंटित की जा रही. भूमि को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान की जानी चाहिए.
समीक्षा और समस्याग्रस्त क्षेत्रों का अध्ययन किया जाए
सीएम योगी ने कहा कि नई उत्तर प्रदेश टाउनशिप नीति 2023 के निर्माण से पहले नीतियों की समीक्षा और समस्याग्रस्त क्षेत्रों के समाधान के साथ अध्ययन किया जाना चाहिए. देश के अन्य राज्यों की नीतियों का अध्ययन किया जाना चाहिए और उनके उपयोगी प्रावधानों को शामिल किया जाना चाहिए. आवास एवं शहरी नियोजन विभाग ने नीति तैयार कर ली है.
नियोजित शहरीकरण बढ़ रहा
मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा नियोजित शहरीकरण तेजी से बढ़ रहा है और शहरी क्षेत्रों के विकास की भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसे प्रोत्साहित किया जाए. राज्य में जीवन सुगमता के स्तर को बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं. राज्य सरकार सभी प्रदेश में शहरी क्षेत्रों के सुव्यवस्थित विकास के लिए भी प्रयास कर रही है.
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, थाने और पार्कों के पास व्यवस्था
सीएम ने कहा कि टाउनशिप में सामाजिक और भौतिक संरचना के साथ-साथ मनोरंजन की सुविधाओं का एकीकृत प्रावधान होना जरूरी है. योगी ने कहा कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, थाने और पार्कों के पास पार्किंग के लिए जगह की व्यवस्था होनी चाहिए.