Hardoi: उत्तर प्रदेश में इन दिनों में अगलगी की घटनाएं बढ़ गई हैं. इस बीच हरदोई से भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. आग लगने से करीब 86 मकान जलकर राख हो गई है. इस दौरान एक व्यक्ति झुलस गया है. साथ ही दर्जनों मवेशियों की मौत हो गई है. आग के तांडव से ग्रामीणों में कोहराम मचा हुआ है.
हरदोई में आग
दरअसल पूरा मामला हरदोई जिले के बिलग्राम थाना क्षेत्र के कटरी बिछुइया का है. जहां गांव में चूल्हे की चिंगारी से आग का तांडव मच गया. खाना बनाने समय उठी चिंगारी से भीषण आग लग गई. इस दौरान गांव के 86 मकानों को जलाकर राख हो गया है मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति झुलस गया है. साथ ही दर्जनों मवेशियों की मौत हो गई है. आग में ग्रामीणों की जमा पूंजी,गृहस्थी जलकर खाक हो गई.
मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी
आग लगने की सूचना पाकर मौके पर सीओ बिलग्राम सत्येन्द्र सिंह,नायब तहसीलदार ज्योति वर्मा व एसएचओ फूल सिंह अपनी टीम के साथ पर पहुंचे. साथ ही दमकल कर्मियों की टीम आग पर काबू पाने के लिए जुट गई. इस हादसे में कई मवेशियों के मरने की बात कही गई है. जिला प्रशासन ने पीड़ितों के बीच आवश्यकर सामग्री वितरित की... अपडेट जारी