9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बदायूं में अफसरों से तंग किसान ने खाया जहर, नायब तहसीलदार, लेखपाल समेत पांच लोगों पर एफआईआर

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नगला शर्की निवासी रूम सिंह ने गुरुवार को करीब तीन बजे सदर तहसील में जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उसकी मौत हो गयी.

लखनऊ. यूपी के बदायूं से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर सदर तहसील में विषाक्त पदार्थ खाने वाले किसान रूम सिंह की गुरुवार की रात उपचार के दौरान बरेली के निजी अस्पताल में मौत हो गई. किसान की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने शुक्रवार की शाम करीब चार बजे जवाहरपुरी पुलिस चौकी के सामने शव रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान परिजनों ने लेखपाल समेत पांच लोगों खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की. पुलिस ने देर रात करीब नौ बजे रिपोर्ट दर्ज की. इसके बाद जाम खोला गया.

परिजनों ने लगाया था यह आरोप

जानकारी के अनुसार, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नगला शर्की निवासी रूम सिंह ने गुरुवार को करीब तीन बजे सदर तहसील में जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. जिसके बाद इलाज के दौरान गुरुवार की रात मौत हो गयी. शुक्रवार सुबह शव का बरेली में ही पोस्टमार्टम कराया गया. परिवार वालों का आरोप था कि रूम सिंह ने नायब तहसीलदार आशीष सक्सेना, लेखपाल कुलदीप भारद्वाज और एक महिला एकता वार्ष्णेय से तंग होकर जान दी है.

जानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, वह करीब आठ साल से अपनी जमीन को लेकर भागदौड़ कर रहे थे. लेकिन लेखपाल और नायब तहसीलदार सुनने को तैयार नहीं थे. इसके बाद किसान ने नायब तहसीलदार के कोर्ट में जहरीला पदार्थ गटक लिया. किसान के मौत के बाद परिवार वालों ने शुक्रवार की शाम करीब चार बजे जवाहरपुरी पुलिस चौकी के सामने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया. इससे कचहरी-दातागंज तिराहा रोड पूरी तरह से बंद हो गया.

Also Read: Yogi Adityanath: करप्‍शन पर चला योगी सरकार का हंटर, भ्रष्टाचार के आरोप में कई जिलों के खनन अधिकारी सस्पेंड
पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज

सूचना पर एसडीएम एसपी वर्मा भी मौके पर पहुंच गए. वह कार्रवाई का आश्वासन देते रहे, लेकिन परिवार वाले एफआईआर दर्ज कराने की मांग पर अड़े रहे. जिसके बाद शहर कोतवाली पुलिस ने रूम सिंह के बेटे संदीप राठौर की तहरीर पर नायब तहसीलदार आशीष सक्सेना, लेखपाल कुलदीप भारद्वाज, एकता वार्ष्णेय पत्नी संजय रस्तोगी समेत पांच लोगों के खिलाफ धारा 167 व धारा 306 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज की.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel