10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तर प्रदेश में परिजनों ने प्रेमी जोड़े को जिंदा जलाया, दोनों की मौत

बांदा : जिले में मटौंध थाना क्षेत्र के एक गांव में एक प्रेमी जोड़े को लड़की के परिजनों ने कथित रूप से जिंदा जला दिया, जिससे दोनों की मौत हो गयी.

बांदा : जिले में मटौंध थाना क्षेत्र के एक गांव में एक प्रेमी जोड़े को लड़की के परिजनों ने कथित रूप से जिंदा जला दिया, जिससे दोनों की मौत हो गयी.

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा, ”मटौंध थाना क्षेत्र के करछा गांव में बुधवार शाम एक प्रेमी जोड़े को लड़की के परिजनों ने खपरैलदार कमरे में बंद कर जिंदा जला दिया.

उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां युवक भोला (23) की मौत हो गयी.” उन्होंने बताया कि करीब 80 फीसदी तक झुलस चुकी युवती प्रियंका (19) ने भी कानपुर के अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.

चौहान ने कहा, ”इस सिलसिले में लड़की के नौ परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और इनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

साथ ही उन्होंने बताया कि अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.” साथ ही दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम गुरुवार को कराया जायेगा.

Posted By : Kaushal Kishor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel