23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी में आठ वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के तबादले, पीयूष मोर्डिया बने लखनऊ के नये एडीजी जोन

योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर वरिष्ठ आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. शनिवार देर रात जारी हुई तबादला सूची में लखनऊ, कानपुर कमिश्नरेट सहित कई अन्य परिक्षेत्रों में बदलाव हुआ है. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में जेसीपी पीयूष मोर्डिया को लखनऊ का एडीजी जोन बनाया गया है.

IPS Transfer In Uttar Pradesh: योगी आदित्यनाथ सरकार ने शनिवार देर रात आठ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. इनमें लखनऊ, कानपुर कमिश्नरेट सहित कई परिक्षेत्र में अफसर इधर से उधर किए गए हैं. सबसे अहम लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में बदलाव हुआ है. जेसीपी पीयूष मोर्डिया को लखनऊ का एडीजी जोन बनाया गया है. वह अभी तक संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कमिश्नरेट लखनऊ के पद पर थे.

इसके साथ ही अन्य आईपीएस अधिकारियों के तबादले में देवीपाटन रेंज के डीआईजी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल को लखनऊ कमिश्नरेट में जेसीपी बनाया गया है. वहीं अयोध्या रेंज के डीआईजी अमरेंद्र कुमार को देवीपाटन भेजा गया है. आईजी रेंज मेरठ प्रवीण कुमार को अयोध्या रेंज का जिम्मा सौंपा गया है.

इसके अलावा आईजी आगरा नचिकेता झा को मेरठ भेजा गया है. वहीं अलीगढ़ के डीआईजी दीपक कुमार को आगरा रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कानपुर कमिश्नरेट में तैनात सुरेश कुलकर्णी को अलीगढ़ का डीआईजी बनाया गया है. वहीं एसआईटी में तैनात अमित वर्मा को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त पद पर तैनाती दी गई है.

Also Read: UP Congress के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ वारंट जारी, 20 मार्च को सुनवाई, जानें पूरा मामला
देखें किस अधिकारी को कहां मिली नई जिम्म्मेदारी

  • पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक-संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कमिश्नरेट लखनऊ से अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन, लखनऊ.

  • उपेंद्र कुमार अग्रवाल पुलिस महानिरीक्षक-पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा से संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नरेट लखनऊ.

  • अमरेंद्र प्रसाद सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या से पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा.

  • प्रवीण कुमार पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र मेरठ से पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या.

  • नचिकेत झा पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा से पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र मेरठ.

  • दीपक कुमार पुलिस महानिरीक्षक-पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ से पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा.

  • सुरेशराव ए कुलकर्णी अपर पुलिस आयुक्त कानपुर कमिश्नरेट से पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़

  • अमित वर्मा पुलिस उपमहानिरीक्षक एसआईटी मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ, से अपर पुलिस आयुक्त कानपुर कमिश्नरेट.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel