Brajesh Pathak DNA Controversy: उत्तर प्रदेश में DNA विवाद गर्मा गया है. सोमवार को एक बार फिर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी और मुखिया अखिलेश यादव पर हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि सपा का जन्म ही मुस्लिम तुष्टीकरण के DNA के साथ हुआ है. यह भी कहा कि अखिलेश की पूरी राजनीति का मूल ही यही है.
सपा की प्राथमिकता वोट बैंक की राजनीति
दरअसल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक लंबी पोस्ट शेयर करते हुए सपा पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि डीएनए में खराबी से हमारा मतलब किसी व्यक्ति विशेष से नहीं, बल्कि आपकी पार्टी की राजनीतिक सोच से है. डीएनए में खराबी का मतलब यह है कि आपकी पार्टी की राजनीति की बुनियाद ही जातिवाद और तुष्टीकरण पर टिकी रही है. समाजवादी पार्टी ने कभी सबका साथ-सबका विकास की बात की ही नहीं. आपकी प्राथमिकता हमेशा वोटबैंक की राजनीति रही है, नीतियों और आदर्शों से आपका दूर-दूर तक लेना देना नहीं रहा है.
यह भी पढ़ें- Viral Video: भोले भाले लोगों को करते थे परेशान, अब पांव पर खड़े होने के लिए तरस रहे इनामी बदमाश
यह भी पढ़ें- UP ATS ने ISI एजेंट शहजाद को दबोचा, पाकिस्तान भेजता था खूफिया जानकारी
पार्टी का जन्म मुस्लिम तुष्टिकरण के साथ हुआ
डिप्टी सीएम ने कहा कि दरअसल मुस्लिम तुष्टिकरण ही आपकी राजनीति का केन्द्रीय हिस्सा रहा है. आप किसी भी राजनीति विज्ञानी से बात कर लें. वह आपको समझाएगा कि आपकी पार्टी का जन्म ही मुस्लिम तुष्टीकरण के डीएनए के साथ हुआ है और आपकी पूरी की पूरी राजनीति की दाल-रोटी भी यही है. पाठक ने आरोप लगाया कि सपा प्रमुख ने मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए आतंकियों से जुड़े 14 मामले एक साथ वापस लिए हैं जिससे सपा के मुस्लिम तुष्टीकरण वाले डीएनए को खाद पानी मिलता रहे. उन्होंने कहा कि ऐसे में मैं अच्छी तरह समझा सकता हूं कि डीएनए पर सवाल उठाने से आप इतने तिलमिलाए क्यों हैं? आपको इतना दर्द क्यों हैं?
“अखिलेश यादव जी, आप डीएनए के सवाल पर बहुत भड़के हुए हैं। मैने ये कह क्या दिया कि समाजवादी पार्टी के डीएनए में ख़राबी है, आप आपे से उसी तरह बाहर हो गए जैसे दस साल पहले यूपी की सत्ता से बाहर हो गए थे। आप इस बात को समझिए कि डीएनए में खराबी से हमारा मतलब किसी व्यक्ति विशेष से नहीं,…
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) May 19, 2025
डिप्टी सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर FIR दर्ज
समाजवादी पार्टी के आधिकारिक X हैंडल पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को निशाना बनाकर कथित आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के बाद पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार देर रात कहा था कि उन्होंने अपने लोगों से आश्वासन लिया है कि ऐसा दोबारा नहीं होगा और उम्मीद है कि पाठक भी इस तरह के बयान देना बंद कर देंगे. इस बीच उपमुख्यमंत्री ने रविवार को अखिलेश से कहा कि वह अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को राम मनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण जैसे नेताओं को पढ़ने और जनेश्वर मिश्र के भाषणों को सुनने के लिए कहें, जिससे उनके व्यवहार में समाजवाद झलके. फिलहाल, समाजवादी पार्टी के X हैंडल पर पाठक के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट किए जाने के बाद शनिवार को लखनऊ में एक FIR दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें- Sambhal Jama Masjid Case: मस्जिद में मंदिर की खोज पर लगेगी मुहर या लगेगा ब्रेक, हाई कोर्ट आज सुनाएगा फैसला