Khesari Lal Yadav Meet Akhilesh: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने शनिवार को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री सांसद अखिलेश यादव के आवास पर मुलाकात की. सपा प्रमुख ने X पर खेसारी लाल यादव से मुलाकात की तस्वीर शेयर की. इस दौरान दोनों हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान खेसारी मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.
अखिलेश ने X पर पोस्ट किया शेयर
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने खेसारी से मुलाकात की तस्वीर X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि गीत-संगीत का साथ सहृदयता को जन्म देता है और सहृदयता संवेदना और सकारात्मकता को. इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए खेसारी ने अखिलेश को भईया कहते हुए लिखा कि जो भाव आपने शब्दों में कहे है भईया, उससे हर कलाकार का मन छू जाता है. आपके छोटे अनुज पर आपका स्नेह बना रहे.
2025 में तीसरी मुलकात
गौरतलब है कि अखिलेश यादव से खेसारी की मुलाकात 16 मार्च, 2025 को हुई थी, क्योंकि खेसारी ने अपना जन्मदिन लखनऊ के हयात होटल में मनाया था. इस पार्टी में अखिलेश यादव भी गए थे, जहां अखिलेश ने खेसारी का हाथ पकड़कर केक कटवाया था. इसके अलावा, 26 फरवरी, 2025 को भी अखिलेश से खेसारी ने उनके आवास पर मुलाकात की थी.
सियासी गलियारों में हलचल तेज
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने साल 2025 में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव से तीसरी बार मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि खेसारी जल्द ही सपा का दामन थाम सकते हैं. हालांकि, महज यह अटकलें हैं. अब तक न तो सपा की तरफ से और न ही खेसारी लाल यादव की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है. बावजूद इसके, चर्चाओं का बाजार गर्म है.
भोजपुरी स्टार से सियासी फायदा उठाने की तैयारी?
खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के बड़े सितारों में शुमार हैं. जानकारों का मानना है कि सपा उनकी लोकप्रियता का लाभ पूर्वांचल की राजनीति में उठाना चाहती है, जहां भोजपुरी का बड़ा प्रभाव है. राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, बीजेपी के पास पहले से मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ जैसे भोजपुरी कलाकार नेता हैं. ऐसे में सपा खेसारी को उनकी काट के रूप में देख सकती है.

