UP Politics: लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं तो दूसरी ओर विपक्ष एकजुट होने लगा है. हालांकि, विपक्ष में कई पार्टियां अभी भी हैं, जो अलग राह पर चल रहीं हैं. इन्हीं में बहुजन समाज पार्टी भी है. बसपा को विपक्षी दलों ने खुद किनारे कर रखा है. यही कारण है कि मायावती ने अलग रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. मायावती ने इसके लिए अपने भतीजे आकाश आनंद को लगाया है. मायावती और आकाश ने मिलकर लोकसभा चुनाव के लिए मास्टर प्लान भी बनाया है. इसके जरिए बसपा भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ विपक्ष को भी कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रही है. आइए जानते हैं इसके लिए बसपा ने क्या प्लान बनाया है? कैसे लोकसभा चुनाव में पार्टी की स्थिति बेहतर करने की तैयारी है? जानकारी के मुताबिक बसपा प्रमुख मायावती ने हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, जम्मू कश्मीर और झारखंड के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनी. बसपा प्रमुख ने पार्टी के पदाधिकारियों का हौसला बढ़ाया और जीत का मंत्र भी दिया.
लेटेस्ट वीडियो
UP Politics: लोकसभा से पहले मायावती ने खेला बड़ा दांव, आकाश को सौंपी बसपा की कामान
UP Politics: लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं तो दूसरी ओर विपक्ष एकजुट होने लगा है. हालांकि, विपक्ष में कई पार्टियां अभी भी हैं, जो अलग राह पर चल रहीं हैं. इन्हीं में बहुजन समाज पार्टी भी है.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
