17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: एक विवाह ऐसा भी, द्वार पूजा से पहले वर-वधू पक्षों में मारपीट, सपा का चुनावी गीत बना वजह

बाराबंकी के देवा कोतवाली के गांव में तो कुछ ऐसा ही हुआ. वर पक्ष के डीजे पर बजाए जा रहे सपा के चुनावी गीत का विरोध कन्या पक्ष के लोगों ने किया तो बबाल हो गया. इस दौरान गांव में अफरा-तफरी का नजारा भी देखने को मिला.

UP Election 2022: चुनावी माहौल से वैवाहिक समारोह भी अछूते नहीं हैं. वर और वधू पक्ष के लोग अलग-अलग दलों के सर्मथक हों तो जरूरी है कि डीजे की धुन पर चुनावी गीत सोच-समझकर बजाया जाए. वरना शादी की खुशियों पर ग्रहण लग सकता है. बाराबंकी के देवा कोतवाली के गांव में तो कुछ ऐसा ही हुआ. वर पक्ष के डीजे पर बजाए जा रहे सपा के चुनावी गीत का विरोध कन्या पक्ष के लोगों ने किया तो बबाल हो गया. इस दौरान गांव में अफरा-तफरी का नजारा भी देखने को मिला.

बैसुआ निवासी संतराम चौहान की बेटी का विवाह था. बारात घुंघटेर थाना क्षेत्र के मोहलिया गांव से आई थी. द्वार पूजा के लिए बारात पहुंची तो वर पक्ष के लोगों ने साथ लाए डीजे पर सपा के चुनावी प्रचार का गीत बजाना शुरू कर दिया. इस पर कन्या पक्ष के लोगों ने विरोध करके इसे बंद कराना चाहा तो वर पक्ष के लोग आवाज को तेज करके गाने की धुन पर थिरकने लगे. इससे गर्माया मामला मारपीट तक पहुंच गया. जिसको लेकर अफरातफरी मच गई. शादी की खुशियां में खलल पैदा हो गया.

Also Read: UP Election 2022: दूसरे फेज में 14 फरवरी को मतदान, 2.01 करोड़ से ज्यादा मतदाता, मैदान में 586 कैंडिडेट्स

सूचना पर डायल-112 पहुंची तो उपद्रवी भाग निकले. मगर, मामले के राजनीति रंग को देख डायल-112 के पुलिस कर्मियों ने मामले की जानकारी देवा कोतवाली पुलिस को दी. वहां आई देवा कोतवाली की पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़कर थाने लाकर शांतिभंग की कार्रवाई की. उसके बाद विवाह की रस्में शुरू हुईं. थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि शादी में नाच गाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. जिसपर कुछ लोगों पर शांतिभंग की कार्रवाई की गई है. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें