12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seema Haider 2: फेसबुक लवर नसरुल्लाह से मिलने अंजू पहुंच गयी पाकिस्तान, 20 अगस्त को वापस लौटने की संभावना

जालौन के कैरोल की रहने वाली अंजू अपने फेसबुक लवर पाकिस्तान के लाहौर निवासी नसरुल्लाह के पास पहुंच गयी है. उसने पाकिस्तान जाने के लिए बकायदा एक माह का वीजा लिया और अमृतसर होते हुए लाहौर पहुंच गयी. चार साल पहले अंजू से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी.

लखनऊ: पबजी खेलते-खेलते सचिन मीणा के प्यार में सीमा हैदर पाकिस्तान से इंडिया आ गयी. वहीं फेसबुक पर हुए प्यार में यूपी के जालौन की अंजू पाकिस्तान पहुंच गयी है. अंजू ने अपने पति अरविंद सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. अंजू ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें उसने प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान जाने की जानकारी दी है. इस नये खुलासे के बाद हड़कंप मच गया है. हालांकि अंजू वर्तमान में राजस्थान के अलवर में अपने पति अरविंद के साथ रह रही थी.

जयपुर जाने की बात कही और पहुंच गयी लाहौर

जालौन के कैरोल की रहने वाली अंजू अपने फेसबुक लवर पाकिस्तान के लाहौर निवासी नसरुल्लाह के पास पहुंच गयी है. उसने पाकिस्तान जाने के लिए बकायदा एक माह का वीजा लिया और अमृतसर होते हुए लाहौर पहुंच गयी. बताया जा रहा है कि नसरुल्लाह (29) मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव है. उसकी चार साल पहले अंजू से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी.

Also Read: Gyanvapi Case: अब हाईकोर्ट पर टिकी निगाहें, 26 जुलाई तक सर्वे पर रोक के बाद दोनों पक्ष ने जानें क्या कहा…
वाट्सएप कॉल से दी लाहौर में पहुंचने की जानकारी

अंजू ने अपने पति अरविंद को सोशल मीडिया के माध्यम से कॉल करके पाकिस्तान पहुंचने की जानकारी दी. उसने अरविंद से कहा कि अब उसकी बात सोशल मीडिया के माध्यम से ही हो पाएगी. अंजू ने बताया कि वह अपनी सहेली के घर लाहौर आयी है. कुछ दिन में वापस आ जाएगी. इसी के साथ उसने एक वीडियो और शेयर किया, जिसमें बताया कि वह अपने प्रेमी नसरुल्लाह के पास पाकिस्तान में है.

बयान जारी करके कहा, मैं सेफ हूं

अंजू ने अपने बयान का एक वीडियो भी जारी किया है, जो वायरल हो रहा है. वीडियो में अंजू ने कहा है कि मैं पाकिस्तान में हूं. लीगल तरीके से आई हूं और अपने प्यार के पास हूं. मैं सेफ हूं. जैसे आई हूं वैसे ही वापिस भी आऊंगी. इसको मुद्दा न बनाएं.

पति को नहीं थी पाकिस्तान का वीजा लेने की जानकारी

उधर अंजू के पति अरविंद ने मीडिया को बताया कि वह अपनी कंपनी से छुट्टी लेकर जयपुर जाने की बात कह रही थी. लेकिन अब उसे पता चला है कि वह पाकिस्तान पहुंच गयी है. अरविंद ने बताया कि उसे अंजू कुछ दिन से काफी परेशान थी. वह जयपुर घूमने की बात कहकर घर से निकली थी. पाकिस्तान का वीजा लिया था, उसकी जानकारी भी मुझे नहीं है.

20 अगस्त को लौटेग वापस, नसरुल्लाह ने कहा शादी का इरादा नहीं

पाकिस्तान अपने फेसबुक लवर से मिलने पहुंची अंजू के 20 अगस्त तक वापस लौटने की संभावना है. उसे 30 दिन के लिये पाकिस्तान का वीजा मिला था. उधर अंजू के लवर नसरुल्लाह का कहना है कि उसका शादी का इरादा नहीं है.

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel