13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Acid Attack: देवरिया में दो युवतियों पर बाइक सवारों ने फेंका तेजाब, हालत गंभीर

देवरिया में दो युवतियों पर तेजाब फेंक (Acid Attack) दिया गया. इससे दोनों बुरी तरह झुलस गईं. एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है.

लखनऊ: देवरिया में दो युवतियों पर तेजाब फेंकने (Acid Attack) का मामला सामने आया है. युवतियां साइकिल से अस्पताल जा रही थीं. तभी बाइक सवार युवकों ने उन पर तेजाब फेंक दिया. अचानक हुए हमले से युवतियां बुरी तरह से झुलस गईं. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. एक युवतकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

अस्पताल जाते समय हुआ हमला
देवरिया (Deoria News) के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के देवगांव की रहने वाले दो युवती एक अस्पताल में कार्य करती हैं. गुरुवार को दोनों साइकिल से अस्पताल जा रही थीं. वो गौरीबाजार हाटा मार्ग पर पहुंची ही थी कि बाइक सवार युवक उनके पास आए और बोतल में रखा तेजाब फेंक दिया. युवतियों की चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़े. उन्होंने युवकों का पीछा करने की कोशिश की. लेकिन वो उनको पकड़ नहीं पाए.

सीसीटीवी से हो रही हमलावरों की तलाश
युवतियों पर तेजाब फेंकने (Acid Attack) की घटना की जानकारी मिलते ही वहां हड़कंप मच गया. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और युवतियों को अस्पताल पहुंचाया गया. युवतियां भी बाइक सवार हमलावरों को पहचान नहीं पायी हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है. घटना के बार एसपी संकल्प शर्मा भी मौके पर पहुंच गए थे.

दो संदिग्ध हिरासत में
इस मामले में दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उधर जांच में पता चला है कि एक युवती का हाथ और दूसरी का चेहरा तेजाब से झुलसा है. जिस अस्पताल में युवतियां काम करती थीं, वहीं उनका इलाज चल रहा है. पुलिस अस्पताल के भी लोगों से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें