10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस की वर्दी पहन बदमाशों ने किया कारोबारी का अपहरण, पढें कैसे अपहरणकर्ता के चंगुल से भागे संजय मित्तल

फि‍रोजाबाद : शुक्रवार को दिन में कारोबारी संजय मित्तल का अपहरण कर लिया गया था मामले में पुलिस ने मुस्तैदी दिखलायी और शाम 6 बजे तक उन्हें बरामद कर लिया. पुलिस ने मामले में अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि संजय की फिरोजाबाद में एफएम ग्लास नाम से कांच की फर्म […]

फि‍रोजाबाद : शुक्रवार को दिन में कारोबारी संजय मित्तल का अपहरण कर लिया गया था मामले में पुलिस ने मुस्तैदी दिखलायी और शाम 6 बजे तक उन्हें बरामद कर लिया. पुलिस ने मामले में अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि संजय की फिरोजाबाद में एफएम ग्लास नाम से कांच की फर्म है. शुक्रवार को वे इनोवा कार से फिरोजाबाद के नगला भाऊ इंडस्ट्रियल इलाके में अपनी फैक्ट्री जा रहे थे.

दोपहर करीब 1 बजे जब एनएच-2 पर उनकी गाड़ी पहुंची तो बाइक पर पहुंचे बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और गन प्वाइंट पर कार में बैठ गये. बदमाश पुलिस की वर्दी में थे. आपको बता दें कि करीब 20 साल पहले संजय के पिता सतीश प्रकाश मित्‍तल का भी अपहरण हुआ था. उस दौरान एक करोड़ रुपये की फिरौती देकर वे छूटे थे.

संजय मित्‍तल का अपरहण करने के बाद बदमाश उन्‍हें चंबल के बीहड़ में ले जाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन टूंडला फ्लाईओवर के पास पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी थी जिसके बाद वे वापस लौटे और पास के बसई गांव की ओर रुख कर लिया. बदमाशों ने गांव में किसी पहचान वाले से एक स्‍कूटर लिया और उसपर मित्‍तल को बैठाया. एक शख्‍स स्‍कूटर चला रहा था, बीच में मित्‍तल थे जबकि पीछे एक और बदमाश था.

पुलिस के अनुसार स्‍कूटर से जाते समय संजय मित्‍तल कूद गये. जब तक बदमाश संभलते, उससे पहले वह बसई गांव के एक टीचर के घर में घुस गये और खुद को अंदर से बंद कर लिया. बंद कमरे से मित्तल जोर-जोर से बदमाशों के बारे में बताने लगे जिसके बाद लोग वहां जमा होने लगे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में पुलिस की दर्जनों गाड़ियों ने गांव को घेर लिया. भाग रहे एक बदमाश को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश आगरा के थाना शाहगंज इलाके के बालाजीपुरम का रहने वाला है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel