एटा : उत्तर प्रदेश के एटा जिले में शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गयी. दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं. इनमें कई की हालत नाजुक बनी हुई है. जलेश्वर कोतवाली के टूंडला रोड पर सरायमीन के पास उस वक्त हादसा हुआ, जब तिलक समारोह से लौट रही एक कैंटर रेलिंग तोड़ कर रजवाहे में पलट गयी. बताया जा रहा है कि हादसा ड्राइवर को नींद लगने की वजह से हुई.
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकाल कर जलेश्वर सीएचसी मेंभरती करवाया. गंभीर रूप से घायललोगोंको यहां से आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
सभी मृतक सकरौली से तिलक चढ़ा कर आगरा के नगरिया पौंड्रन जा रहे थे. एटा के डीएम अमित किशोर ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं.