9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब पता चला कि यूपी का सीएम बनाया जा रहा है तब मेरे पास सिर्फ एक जोड़ी कपड़े थे : योगी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज योग समारोह में हिस्सा लिया. इस समामरोह में बाबा रामदेव सहित कई अहम नेता व साधु संत मौजूद थे. इस समारोह में योगी ने कई अहम बातें कही. उन्होंने योग पर कहा कि पहले लोग इसे सांप्रदाय से जोड़कर देखते थे लेकिन अब योग पूरी […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज योग समारोह में हिस्सा लिया. इस समामरोह में बाबा रामदेव सहित कई अहम नेता व साधु संत मौजूद थे. इस समारोह में योगी ने कई अहम बातें कही. उन्होंने योग पर कहा कि पहले लोग इसे सांप्रदाय से जोड़कर देखते थे लेकिन अब योग पूरी दुनिया में हो रहा है. पीएम मोदी और बाबा रामदेव ने इसे दुनिया के कोने – कोने तक पहुंचाया है. योगी ने सुर्य नमस्कार और मुस्लिम भाइयों की नमाज को समान बताते हुए कहा कि यह लगभग एक जैसी क्रिया है. इससे मानसिक और शारीरिक शक्ति मिलती है.

योगी ने इस मंच से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा आज लोग साधु संतों को भीख नहीं देते पीएम मोदी ने मुझे उत्तर प्रदेश दे दिया है. हम इस भरोसे पर खरा उतरेंगे और राज्य में कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले हिचकेंगे नहीं. अमित शाह का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि जिस वक्त उन्होंने मुझे मुख्यमंत्री बनने की बात कही मेरे पास सर्फ एक जोड़ी कपड़े थे.
सीएम योगी ने कहा, मैं उत्तर प्रदेश की हर समस्या से वाकिफ हूं. चप्पा – चप्पा घूमा हूं. परेशानियां खत्म करनी है और बेहतर काम करना है. लोगों की बीमारियां और परेशानियां समझता हूं उनकी सेवा की तरफ कदम आगे बढ़ेगा. इस मंच से उन्होंने बाबा रामदेव की भी तारीफ की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें