19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजा भैया समेत पांच लोगों पर हत्या का मुकदमा

रायबरेली : प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ आज हत्या तथा साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद ने यहां बताया कि ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अरखा गांव के पास कल […]

रायबरेली : प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ आज हत्या तथा साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया गया.

पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद ने यहां बताया कि ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अरखा गांव के पास कल रात मोटरसाइकिल सवार युवक योगेन्द्र यादव (25) को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी थी. पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया था.

उन्होंने बताया कि योगेन्द्र प्रतापगढ़ के हथिगवां थाना क्षेत्रा के बलीपुर गांव का निवासी था. इस मामले में मृतक के चाचा सुधीर कुमार यादव ने आज ऊंचाहार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया जिसमें कुंडा से विधायक राजा भैया, विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी, राजा भैया के कर्मचारी नन्हें सिंह और उनके वाहन चालक संजय प्रताप सिंह तथा दुर्घटना करने वाले ट्रक चालक को नामजद किया गया है.
तहरीर में आरोप लगाया गया है कि राजा भैया ने साजिश करके योगेन्द्र यादव को ट्रक से कुचलवाकर उसकी हत्या कराई है. बहरहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel