10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हम सत्ता में आये तो कत्लखाने बंद करेंगे : अमित शाह

आजमगढ (उप्र): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी की सरकार बनने पर सभी ‘कत्लखानों’ को बंद करने का ऐलान करते हुए आज कहा कि वह प्रदेश में खून की नहीं बल्कि दूध और घी की नदियां बहाना चाहते हैं. शाह ने यहां एक चुनावी सभा में कहा, […]

आजमगढ (उप्र): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी की सरकार बनने पर सभी ‘कत्लखानों’ को बंद करने का ऐलान करते हुए आज कहा कि वह प्रदेश में खून की नहीं बल्कि दूध और घी की नदियां बहाना चाहते हैं. शाह ने यहां एक चुनावी सभा में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में जिस दिन भाजपा का मुख्यमंत्री शपथ लेगा, रात बारह बजे के पहले राज्य के सारे कत्लखाने बंद कर दिये जाएंगे.

अब तक प्रदेश में गाय, भैंस और भेड के खून की नदियां बहायी गयीं. हम भी चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में नदियां बहें लेकिन खून की नहीं बल्कि दूध और घी की नदियां.’ उल्लेखनीय है कि भाजपा के 2017 के उत्तर प्रदेश चुनाव घोषणापत्र में भी कहा गया कि सपा शासनकाल में उत्तर प्रदेश में पशुधन की संख्या में गिरावट आयी है. इसमें यह भी कहा गया है कि सभी अवैध कत्लखानों को पूरी कठोरता से बंद किया जाएगा और सभी यांत्रिक कत्लखानों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.
शाह ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता शीला दीक्षित के हवाले से कहा कि राहुल अभी परिपक्व नहीं हैं. ‘‘अगर परिपक्व नहीं हैं तो उत्तर प्रदेश पर क्यों थोपते हैं. ये प्रयोगभूमि है क्या ? यहां सीखने के लिए किसी को भेजना है क्या ? उत्तर प्रदेश समस्याओं का दरिया है और समस्याओं का समाधान करने के लिए कलेजा चाहिए.
उत्तर प्रदेश की समस्याओं का समाधान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ही कर सकती है.’शाह ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में चारों ओर . चाहे पूरब हो या पश्चिम, बुंदेलखंड हो या रहेलखंड या पूर्वांचल .भाजपा की आंधी दिखायी दे रही है. आने वाले चुनाव की समाप्ति के बाद दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 14 साल से सपा और बसपा के शासन ने प्रदेश को बर्बाद करके रख दिया है. ना तो गांवों में 24 घंटे बिजली आती हैं, ना दवाइयां सस्ती हैं, ना महिलाएं सुरक्षित हैं और ना ही व्यापारी सलामत हैं.
शाह ने कहा कि दवाइयां सस्ती नहीं हैं, किसानों के धान की खरीद नहीं हुई, गन्ना किसानों को उनका बकाया धन नहीं मिला. ‘‘लेकिन अखिलेश (मुख्यमंत्री अखिलेश यादव) कहते हैं कि काम बोलता है.’ साथ ही अखिलेश पर तंज कसा, ‘‘ आप बेचारे अखिलेश से अन्याय मत कीजिए. पूरे उत्तर प्रदेश को उन्होंने हत्या के मामले में नंबर वन बना दिया. बलात्कार में नंबर वन बनाया. चोरी, लूट, डकैती, फिरौती और अपहरण के मामले में . सब मामलों में उत्तर प्रदेश को नंबर वन बनाने का काम सपा की सरकार ने किया है.
उनको (अखिलेश) लगता है कि यही काम है इसलिए कहते हैं काम बोलता है. सपा-कांग्रेस गठजोड पर हमलावर होते हुए शाह ने कहा कि अब दूसरा (राहुल) भी आ मिला है. दो शहजादे मिले हैं. कैसे हैं दोनों शहजादे .एक से उसकी मां परेशान है तो दूसरे से बाप और दोनों से उत्तर प्रदेश परेशान है. ये लोग प्रदेश का भला नहीं चाहते .
भाजपा अध्यक्ष ने राहुल से हिसाब मांगते हुए कहा कि राहुल के पिता के नाना पंडित जवाहरलाल नेहरु, राहुल की दादी इन्दिरा गांधी, पिता राजीव गांधी और उसके बाद मां सोनिया गांधी के जरिए दस वर्ष तक मनमोहन सिंह सरकार ने देश पर कुल साठ साल तक शासन किया. ‘‘आपके परिवार ने साठ साल तक देश पर शासन किया. साठ साल तक आपके परिवार ने क्या किया ? आप :राहुल: दीजिए इसका हिसाब.’
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel