मथुरा : गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज आज उत्तर प्रदेश का तूफानी दौरा करने वाले हैं. वे आज यहां चार चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. उनकी चुनावी रैली कासगंज, फिरोजाबाद, मथुरा और बुलंदशहर में होने वाली है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को है. जिसके लिए चुनाव प्रचार तेज […]
मथुरा : गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज आज उत्तर प्रदेश का तूफानी दौरा करने वाले हैं. वे आज यहां चार चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. उनकी चुनावी रैली कासगंज, फिरोजाबाद, मथुरा और बुलंदशहर में होने वाली है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को है. जिसके लिए चुनाव प्रचार तेज हो चुका है. सभी पार्टियां अपने-अपने स्टार प्रचारकों को चुनाव मैदान में उतार रही हैं. गृहमंत्री राजनाथ सिंह को यूपी में भाजपा के स्टार प्रचारकों में स्थान दिया गया है.
साथ ही उन्हें पार्टी के प्रमुख पोस्टर यूपी को ये सात पसंद में भी शामिल किया गया है. इस पोस्टर में नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, कलराज मिश्रा, उमा भारती, केशव प्रसाद मौर्य और योगी आदित्यनाथ को दिखाया गया है.