नयी दिल्ली/ लखनऊ : चुनाव आयोग ने आज समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के जारी दंगल में विजेता की घोषणा कर दी. अखिलेश को पार्टी का चुनाव चिह्न और नाम दोनों दे दिया गया. शुरू से अखिलेश के साथ रहे रामगोपाल यादव ने कहा, सच्चाई की जीत हुई है. हमारे साथ पार्टी का समर्थन था और चुनाव आयोग ने यही देखा. रामगोपाल ने मुलायम सिंह यादव पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया लेकिन इस मौके पर कांग्रेस के साथ गठबंधन के संकेत दे दिये.
Advertisement
सपा पर अखिलेश का कब्जा, रामगोपाल ने दिये कांग्रेस के साथ गठबंधन के संकेत
नयी दिल्ली/ लखनऊ : चुनाव आयोग ने आज समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के जारी दंगल में विजेता की घोषणा कर दी. अखिलेश को पार्टी का चुनाव चिह्न और नाम दोनों दे दिया गया. शुरू से अखिलेश के साथ रहे रामगोपाल यादव ने कहा, सच्चाई की जीत हुई है. हमारे साथ […]
रामगोपाल ने कांग्रेस के साथ गंठबंधन को लेकर संकेत दिये कि संभव है कि उनके साथ गठबंधन हो. उन्होंने कहा हां उम्मीद है कि गठबंधन होगा. चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है. अखिलेश के घर के बाहर उनके समर्थन में नारेजाबी शुरू हो गयी है. वहीं दूसरी तरफ अब मुलायम सिंह को मनाने की भी कोशिशें तेज हो गयी है. अब मुलायम सि्ंह आगे क्या करेंगे इस पर एक सवालिया निशान हैं. शिवपाल यादव भी मुलायम से मिलने पहुंचे. दोनों ही तरफ बैठकों का दौर शुरू हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement