लखनऊ : नोटबंदी को ‘दीर्घकालिक फायदा और अल्पकालिक तकलीफ’ करार देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज विश्वास जताया कि नकदी रहित लेनेदेन जैसे फैसले भारत को ‘आर्थिक महाशक्ति’ बनाने वाले फैसले हैं और अगले 10 साल में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक हो जाएगा.
राजनाथ ने यहां डिजी धन योजना और लकी ग्राहक योजना का शुभारंभ करते हुए कहा, ‘‘नोटबंदी के फैसले के बाद नकदी रहित लेनदेन 300 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है. ये कोई छोटी बात नहीं है. यह साहसिक एवं ऐतिहासिक फैसला है. यह भारत का भविष्य बनाने वाला फैसला है. यह भारत को दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बनाने वाला फैसला है.”
उन्होंने नोटबंदी को लेकर आम लोगों को हुई तकलीफ के बारे में ‘अंग्रेजी’ में कहा, ‘‘लॉन्ग टर्म गेन, शार्ट टर्म पन (दीर्घकालिक फायदा और अल्पकालिक तकलीफ). थोड़ी तकलीफ तो हुई है लेकिन अब हालात सामान्य हो रहे हैं. धन का प्रवाह बढ़ रहा है.” राजनाथ ने कहा, ‘‘भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था है. फिलहाल दुनिया की दस शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में भारत भी शामिल है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इच्छा है और हम सब चाहते हैं कि अगले दस साल में हम तेजी से आगे बढ़ें और ऐसे फैसले लें कि भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक हो जाए और मुझे इसका पूरा विश्वास है.”