लखनऊ : विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी अपना दमखम रैलियों के जरिये दिखाने में लगी है. सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज बरेली में रैली को संबोधित किया. यहां उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, आज सबसे ज्यादा दुखी किसान और व्यपारी है. दोनों सगे भाई की तरह है और इस वक्त दोनों परेशानी में हैं.
केंद्र सरकार ने अपना कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया. जबकि सपा सरकार ने अपने सारे वादे को पूरा किया है. हमारी पार्टी कभी कथनी और करनी में फर्क नहीं करती . मुलायम सिंह ने भाषा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि स्थानीय भाषा को महत्व दिया जाना चाहिए. हम अंग्रेजी के खिलाफ नहीं है लेकिन आप देख लो जिस देश ने भी अपनी भाषा पर काम किया है उसने विकास किया है. यहां उन्होंने यूरोप का उदाहरण दिया.