लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि प्रदेश की जनता ने मन बनाया हुआ है, वह सपा को एकबार फिर सत्ता में आने का मौका देगी. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी एक बार फिर सरकार बनायेगी, लेकिन कांग्रेस से गठबंधन हो जाये तो हम तीन सौ से भी ज्यादा सीट जीत सकते हैं.
अखिलेश ने दो हजार रुपये के नये नोटों की खामियों की तरफ ध्यान दिलाते हुए कहा कि यह नया नोट आने से काला धन रखने वालों को सुविधा मिल गयी है. जो धन वे हजार में रखते थे अब वे दो हजार के नोट के तौर पर रख रहे हैं. दो हजार के नोटों की छपाई में भी गड़बड़ी है.

