13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपका कष्ट बेकार नहीं जायेगा, देश सोने की तरह तपकर बाहर निकेलगा : पीएम

लखनऊ : नोटबंदी के कारण आपलोगों को परेशानी हो रही है लेकिन आपकी परेशानी का फल निकेलगा देश सोने की तरह तपकर बाहर निकेलगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उक्त बातें आगरा की रैली में कही. उन्होंनेरैली में संबोधन की शुरूआत कानपुर में हुए रेल दुर्घटना के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए की, उन्होने कहा, इस […]

लखनऊ : नोटबंदी के कारण आपलोगों को परेशानी हो रही है लेकिन आपकी परेशानी का फल निकेलगा देश सोने की तरह तपकर बाहर निकेलगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उक्त बातें आगरा की रैली में कही. उन्होंनेरैली में संबोधन की शुरूआत कानपुर में हुए रेल दुर्घटना के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए की, उन्होने कहा, इस दुर्घटना की जांच होगी. मृतक परिवार के लोगों की चिंता, घायलों की चिंता है. राहत बचाव कार्य किये जा रहे हैें.

पीएम ने साधा ममता पर निशाना

इस रैली में पीएम ने नोटबंदी का भी जिक्र किया उन्होंने कहा, 500 और 1000 के नोट बंद करने के बाद आपको असुविधा हुई है लेकिन कुछ लोगोंकी सारी जिंदगी तबाह हो जाए ऐसा दंड मिला है. मैं जानता हूं कैसे – कैसे लोग मेरे खिलाफ सवाल उठा राह है. चिटफंड में नेताओं के दम पर पैसे लगाये गये. सैकड़ों परिवार को आत्महत्या करनी पड़ी. ऐसे लोग मुझ पर सवाल खड़े कर रहे हैं. एमएलए के बनाने के लिए पैसे मांगे गये इतने पैसे लाओ तो टिकट मिलेगा वो मुझपर सवाल खड़े कर रहे हैं.

सोने की तरह तपकर देश बाहर निकलेगा

पीएम मोदी ने कहा, मैंने कालाधन और भ्रष्ट्राचार पर लगाम लगाने के लिए जो कदम उठाया है. उसे आम लोग मदद कर रहे हैं. मैंने पहले ही दिन कहा था कि यह बड़ा काम है इससे असुविधा होगी. आपका कष्ट बेकार नहीं जायेगा, देश सोने की तरह तपकर बाहर निकेलगा. कई लोग हैं जो अपने बकाये बिल चुकता कर रहे हैं. ये कौन लोग हैं ? ये वही लोग है, जो बाबुओ और नेताओं के बीच रहते हैं. 5 लाख करोड़ से ज्यादा रकम बैंक में आकर जमा कराये गये हैं. इतने सारे पैसों का बैंक क्या करेगा. उन्हें आम लोगों को व्यापार के लिए लोन देना होगा. ब्याज कम करना होगा.

आतंकवाद की कमर टूट गयी है

प्रधानमंत्री ने आतंकवाद की फंडिंग का जिक्र किया उन्होंने कहा इस फैसले से आतंकवाद की कमर टूट गयी है. कुछ लोगों का तो सबकुछ टूट गया है. पीएम ने टिकट बेचने का जिक्र करते हुए कहा, पैसे लेकर लोग एमएलए बना रहे थे. उन्हें तो तकलीफ होगी ही. मैंने कोई निर्णय किसी को परेशान करने के लिए नहीं किया. यह फैसला नौजवानों के भाग्य बदलने के लिए किया. जो लोग आपके जनधन अकाऊंट में 2.50 लाख रूपये डालने आ रहे हैं ऐसे लोगों के चक्कर में मत फंसना. ये लोग इनकार कर देेंगे कि मैंने दिया ही नहीं. किसी का भी रूपये से दूर रहो. ये योजना गरीबों को बचाने के लिए है.

घंटों लाइन में खड़े रहते थे किसान

यूरिया के लिए मेरा किसान लाइन में घंटों खड़े रहता था. पुलिस लाठीचार्ज करती थी. कालाबजारी करने वाले लोग इसे कहीं और बेच देते थे. किसान यूरिया के बगैर परेशान रहता था. मैंने आकर यूरिया का नीमकोटिंग किया. इसके कारण यूरिया कैमिकल के लिए काम नहीं आता यह सिर्फ किसान के खेत में काम आ सकता है. इसके कारण यूरिया का गोरखधंधा रूक गया. किसान के खेत में यूरिया पहुंचने लगा. चंडीगढ़ में 30 लाख लीटर कैरोसिन जाता था मैंने सर्व किया पता चला कि वहां इतने किरोसिन की जरूरत नहीं. अब काला व्यापार करने वाले लोग मुझे फूल चो नहीं चढ़ायेंगे. बईमानों से देश बचाना होगा. ईमानदारी से देश की रक्षा होनी चाहिए.

योजनाओं का उद्धाटन

प्रधानमंत्री ने इससे पहले के कार्यक्रम का जिक्र किया उन्होंने कहा, इससे पहले ग्रामीण आवास योजना का उद्धाटन करके आया हूं. 2022 में हिंदुस्तान के गरीब से गरीब के पास सबका अपना घर होना चाहिए. इस दिशा में मैं काम कर रहा हूं. हम डब्बे जैसा घर नहीं बनाना चाहते. हम घर में सभी तरह की सुविधा वाला घर बनाना चाहते हैं. एक संपूर्ण योजना हिंदुस्तान के गरीब के लिए बनी है. ये सरकार गरीबों को समर्पित है. गरीबों के लिए जनधन, आधार योजना, उज्वला योजना जैसे कई काम किये. 18 हजार गांव में बिजली नहीं थी. कई गांवों मेंबिजली पहुंच गयी है.

फूलों से स्वागत के लिए किया इनकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आगरा में परिवर्तन रैली को संबोधित किया. मंच पर पहुंचचते ही उनका फूलों से स्वागत किया जाना था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे मना कर दिया. इस मौके पर पीएम ने रेल लाइन और फ्लाइओवर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. पीएम ने पांच राज्यमंत्रियों को दक्षता प्रमाण पत्र दिया. इसके अलावा भी कई योजनाओं के दिशानिर्देश पुस्तिका का आयोजन किया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें