15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सपा के झगड़े का फायदा भाजपा को, लेकिन अखिलेश अभी सीएम के लिए लोगों की पहली पसंद -सर्वे

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी में बीते दिनों हुए पारिवारिक कलह की वजह से पार्टी की जमकर किरकिरी हुई है.हालांकि इन सबकेबीच अखिलेश यादव का सितारा बुलंदियों पर है. एबीपी न्यूजऔर सिसरो के त्वरित सर्वे मेंमुख्यमंत्री के पद के लिए अखिलेश यादव सबसे ज्यादा 31 फीसदी लोगों की पसंद बनेहै.वहींबसपाप्रमुख मायावती […]

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी में बीते दिनों हुए पारिवारिक कलह की वजह से पार्टी की जमकर किरकिरी हुई है.हालांकि इन सबकेबीच अखिलेश यादव का सितारा बुलंदियों पर है. एबीपी न्यूजऔर सिसरो के त्वरित सर्वे मेंमुख्यमंत्री के पद के लिए अखिलेश यादव सबसे ज्यादा 31 फीसदी लोगों की पसंद बनेहै.वहींबसपाप्रमुख मायावती 27 फीसदी लोगों की पसंद बनीहै.जबकिभाजपा के आदित्यनाथ को 24 फीसदी लोगों ने अपना वोट दिया है.

एबीपी न्यूज और सिसरो ने 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच राज्य की पांच विधानसभा सीट परकरीबपंद्रह सौ लोगों के बीच ये सर्वे किया है. सर्वे के मुताबिक पारिवारिक विवाद के बावजूद अखिलेश यादवप्रदेश में लोगों के बीच अपनीछवि बनाये रखने में सफल रहे हैं. वहीं 16 फीसदी लोगोंकीरायमें सैफई परिवार के संग्राम की वजह से अखिलेश यादव की छवि को धक्का लगा है.जबकि 43 फीसदी लोगों की नजर में मुलायम सिंह यादव की छवि मद्धिम हुई है. वहीं 43 फीसदी मतदाता मानते हैं कि पिता-पुत्र दोनों की छवि में गिरावट आयी है.

इससे पहले अगस्त में एबीपी न्यूजकीओर से कराये गये सर्वे में समाजवादी पार्टी को 141 से 151 सीट, कांग्रेस को 8 से 14 सीट, भाजपा को 124 से 134 सीट औरबसपा को 103 से 113 सीट तक मिलने की उम्मीद जतायी गयी थी. इस सर्वे मेंसपा बढ़त बनाए हुए थी लेकिन उसके बाद पार्टी में जो उठापटक हुई है, उसकी वजह से दूसरी पार्टियों को जमकर फायदा होता दिख रहा है.

सर्वे के मुताबिकसपाकी इस अंदरूनी लड़ाई में सबसे ज्यादा 39 फीसदी फायदाभाजपा कोमिल सकता है, वहीं बसपा को 29 फीसदी फायदा हो सकता है. कांग्रेस को महज 6 फीसदी फायदे का अनुमान है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel