7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपा संकट : अखिलेश पर कठोर हुए मुलायम, अखिलेश समर्थकों का हंगामा

लखनऊ : समाजवादी पार्टी में जारी संकट के बीच आज मुलायम सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि परिवार और पार्टी एक है, पूरी ताकत परिवार के साथ है. उन्होंने कहा कि सब ठीक है, कहीं कोई झगड़ा नहीं है. हम एक हैं, आप अमर सिंह को बीच में क्यों लाते हैं? उन्हें अलग […]

लखनऊ : समाजवादी पार्टी में जारी संकट के बीच आज मुलायम सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि परिवार और पार्टी एक है, पूरी ताकत परिवार के साथ है. उन्होंने कहा कि सब ठीक है, कहीं कोई झगड़ा नहीं है. हम एक हैं, आप अमर सिंह को बीच में क्यों लाते हैं? उन्हें अलग रहने दें. उन्होंने कहा कि बहुमत मिलने के बाद ही सीएम का फैसला होगा.

बर्खास्त मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने पर मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मैं इसका फैसला अखिलेश पर छोड़ता हूं. जब उनसे यह पूछा गया कि क्या आप यूपी के सीएम बनेंगे तो उन्होंने कहा कि अब दो महीने के लिए क्या बनेंगे, विधायक चाहेंगे तो अखिलेश बनेंगे सीएम. उन्होंने कहा कि कुछ षडयंत्रकारी हैं लेकिन उनका कोई जनाधार नहीं है. रामगोपाल के खोटा सिक्का वाले बयान पर मुलायम ने कहा कि मैं रोमगोपाल की बातों को महत्व नहीं देता हूं.

मुलायम की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अखिलेश समर्थकों ने पार्टी कार्यालय में हंगामा शुरू कर दिया है. वे अखिलेश के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं. कई लोग पेड़ पर चढ़ गये हैं और हंगामा जारी है. भारी हंगामे को देखते हुए पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है और पीएसी को भी बुला लिया गया है. हंगामा जारी है, गौरतलब है कि अभी कार्यालय में मुलायम और शिवपाल मौजूद हैं.

उम्मीद की जा रही थी कि मुलायम के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सपा में जारी घमासान थम जायेगा, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है. पहले ऐसी खबर आ रही थी कि मुलायम के प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश भी मौजूद रहेंगे लेकिन वे मौजूद नहीं थे.

सूत्रो का कहना है कि पार्टी में जारी संकट को समाप्त करने के लिए अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव सहित जिन चार मंत्रियों को बर्खास्त किया है, उनकी मंत्रिमंडल में वापसी होगी. आज सुबह शिवपाल यादव पार्टी कार्यालय पहुंचे, वहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे आपसे कुछ नहीं कहना है , हां मैं यह कहना चाहता हूं कि सब कुछ ठीक है और मुझे तो नेताजी का आदेश मानना है, जो और जैसा भी आदेश नेताजी की तरह से आयेगा मैं उसे स्वीकार करूंगा.

उसके बाद शिवपाल यादव मुलायम सिंह यादव के आवास पहुंचे. उनके अतिरिक्त तीनों बर्खास्त मंत्री शादाब फातिमा, नारद राय और ओपी सिंह भी वहां मौजूद हैं और उनकी मुलायम सिंह यादव के साथ मीटिंग जारी है. खबर है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मुलायम सिंह से मिलने उनके आवास पर पहुंच गये हैं, शिवपाल यादव भी अभी वहां मौजूद हैं.

कल हुए हाई वोल्टेज ड्रामेबाजी के बाद आज भी सपा के हेड क्वार्टर में तनाव व्याप्त है. अखिलेश और शिवपाल के समर्थक अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे. कार्यालय के बाहर भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया है. हालांकि आज किसी तरह की अधिकारिक बैठक की सूचना नहीं है, लेकिन बैठकों का दौर जारी है. कल जिस तरह शिवपाल और अखिलेश के बीच विवाद हुआ और रात को काफी इंतजार के बाद भी अखिलेश ने शिवपाल से भेंट नहीं की उनका असर आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है.

हमारे नेताजी तो शिव शंकर हैं : गायत्री प्रजापति

अखिलेश मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्री और मुलायम के करीबी माने जाने वाले गायत्री प्रजापति ने कहा है कि हमारे नेताजी (मुलायम सिंह यादव) तो शिव शंकर की तरह भोले हैं. उन्होंने सपा में जारी संकट पर कहा कि सब कुछ ठीक है. पांच नवंबर को सपा की स्थापना के रजत जयंती समारोह में सभी को आमंत्रित किया गया है. भाजपा हमारे खिलाफ साजिश कर रही है और लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है, कहीं ना कहीं यह संकट उसी का परिणाम है. वहीं सपा के प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने कहा कि हमारी पार्टी में सबकुछ ठीक है, सब मिलजुलकर काम कर रहे हैं, कहीं कोई विवाद नहीं है.

अमर सिंह खोटा सिक्का हैं : रामगोपाल यादव

समाजवादी पार्टी से निष्कासित रामगोपाल यादव ने आज कहा कि अमर सिंह से पार्टी को क्यों इतना प्रेम है यह तो आप मुलायम सिंह और शिवपाल से पूछिए. जिस व्यक्ति ने इतनी गालियां दी जिसका कोई जनाधार नहीं है, वह आज सर्वेसर्वा बनकर बैठा है. वे यह सोचते हैं कि पैसे के बल पर चुनाव जीता जाता है , जबकि सच्चाई यह है कि पैसे के बल पर चुनाव नहीं जीता जाता. नेताजी के मुलायम प्रेम और उनके यह कहने पर कि अमर सिंह ने उन्हें जेल जाने से बचाया, रामगोपाल ने कहा कि यह आप नेताजी से पूछिए की उन्होंने यह क्यों कहा.

क्या अमर सिंह इतने समर्थ हैं कि वे सुप्रीम कोर्ट को मैनेज कर देंगे. जब उनसे यह पूछा गया कि आप नेताजी के इतने करीब थे तो आपको क्यों पार्टी से निकाल दिया गया, तो उन्होंने जवाब दिया कि जब खोटा सिक्का मार्केट में आता है, तो वह असली सिक्के को मार्केट से बाहर कर देता है, यही काम अमर सिंह ने किया है. वह एक खोटा सिक्का हैं. वे सिर्फ और सिर्फ नेताजी को गुमराह करने में जुटे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर अगर अखिलेश को माइनस कर दें, तो समाजवादी पार्टी में कुछ भी नहीं बचता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें