10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखिलेश ने कहा – एक-एक कर सामने आ रहे हमारी वर्षों के मेहनत के नतीजे

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रदेश में पुलिस व्यवस्था को चाक-चौबन्द करने के लिहाज से बेहद महत्वाकांक्षी मानी जाने वाली डायल-100 परियोजना के मोबाइल एप्लीकेशन का अनावरण किया और कहा कि उनकी सरकार के वषोंर् की मेहनत के परिणाम एक-एक कर दिखायी दे रहे हैं. अखिलेश ने नये सचिवालय भवन […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रदेश में पुलिस व्यवस्था को चाक-चौबन्द करने के लिहाज से बेहद महत्वाकांक्षी मानी जाने वाली डायल-100 परियोजना के मोबाइल एप्लीकेशन का अनावरण किया और कहा कि उनकी सरकार के वषोंर् की मेहनत के परिणाम एक-एक कर दिखायी दे रहे हैं. अखिलेश ने नये सचिवालय भवन लोकभवन में डायल-100 के ‘लोगो’ तथा एप्लीकेशन का लोकार्पण करने के बाद पुलिस विभाग को इसके लिये बधाई दी और कहा कि हमारी सरकारी की कई वषोंर् की मेहनत के बाद एक-एक कर परिणाम दिखायी दे रहे हैं.

आम जनता को मिलेगी काफी मदद-सीएम

सीएम ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश के लिये और खासकर पुलिस के लिये सबसे बड़ा फैसला होगा, जिससे आम जनता को मदद मिलेगी. इतनी बड़ी परियोजना को सोचना और उसे जमीन पर उतारना बहुत मुश्किल काम था. उन्होंने कहा कि विरोधी लोग कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर हमें घेरते हैं. हम बाकी सब चीजों में तो उन्हें जवाब दे देते हैं, लेकिन पुलिस तो हमें पहले वाली ही मिली है. पुलिस तो हमने बनायी नहीं है. पुलिस अब डायल-100 पर पहुंचेगी और मदद करेगी. मुख्यमंत्री इस मौके पर दार्शनिक जैसे अंदाज में भी दिखे. उन्होंने कहा कि अभी एक साहब ने नरक और स्वर्ग की बात कही, हो सकता है कि नरक और स्वर्ग होता भी हो, लेकिन हम यह जानते हैं कि धरती के उपर भी आसमान है और नीचे भी.

अखिलेश ने बोला विरोधियों पर हमला

उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि उत्तर प्रदेश के लोगों को सहूलियत और मदद पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि यह भी सच है कि जिसने जन्म लिया है, उसे जाना भी होगा. जन्म से लेकर अभी तक बहुत काम करने काम मौका मिलता है. कम से कम हम समाजवादियों ने तो उत्तर प्रदेश खुशहाली के रास्ते पर, तरक्की के रास्ते पर कैसे जाए, यह काम समाजवादियों ने किया है. अखिलेश ने कहा कि ऐसा कोई विभाग नहीं है, जहां उनकी सरकार ने काम नहीं किया हो. हालांकि विरोधी लोग कभी-कभी चर्चा करते हैं कि हमने विद्यार्थियों को ‘टैबलेट’ देने का वादा पूरा नहीं किया, लेकिन हम कहते हैं कि विरोधियों ने जनता को इतनी टैबलेट दी कि हमें देने की जरूरत ही नहीं पड़ी.

राज्य में पुलिस भरती हुई आसान-सीएम

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश में बहुत सी योजनाएं चलायी हैं. उसने पुलिस में भर्ती को आसान बनाया है. सबसे ज्यादा संख्या में पुलिसकर्मियों को पदोन्नति दी और पुलिस के लिये मूलभूत ढांचा बनाया। हम जितना काम कर सकते थे वह किया, सोचिये आने वाले समय में सरकार बनी तो और कितना काम करेंगे। अगर हम हमने सपने ही नहीं देखेंगे तो उन्हें साकार कैसे करेंगे. अखिलेश ने उम्मीद जतायी कि उन्हें अगले विधानसभा चुनाव के बाद भी लोकभवन में विकास योजनाओं की शुरुआत करने का मौका मिलेगा और इस लोकभवन पर समाजवादियों का कब्जा रहेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel