16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO: अखिलेश पर चुप्पी, शिवपाल यादव की जुबान पर केवल नेताजी

लखनऊ : समाजवादी पार्टी में जारी जंग के बीच आज सुबह पार्टी नेता शिवपाल यादव ने सैफई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उनके साथ यहां सैकड़ों समर्थक मौजूद थे. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मात्र नेता जी का जिक्र किया. अपनी बातों के बीच उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव का नाम एक बार भी नहीं […]

लखनऊ : समाजवादी पार्टी में जारी जंग के बीच आज सुबह पार्टी नेता शिवपाल यादव ने सैफई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उनके साथ यहां सैकड़ों समर्थक मौजूद थे. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मात्र नेता जी का जिक्र किया. अपनी बातों के बीच उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव का नाम एक बार भी नहीं लिया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवपाल यादव ने कहा कि नेताजी जो भी फैसला लेंगे हमें मंजूर है. नेताजी ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उसे निभाऊंगा. पद छिनने को लेकर नेताजी से बात करूंगा, नेताजी के फैसले के साथ हूं. उन्होंने कहा कि मैं आज नेताजी से बात करने जाऊंगा, यदि वे लखनऊ में होंगे तो वहां बात होगी, नहीं तो मैं उनसे मिलने दिल्ली जाऊंगा. इस्तीफे के सवाल पर उन्होंने कहा कि नेताजी से मिलकर कोई फैसला लूंगा.

शिवपाल यादव ने कहा कि संगठन की जिम्मेदारी अब मेरे ऊपर है. सबको जिम्मेदारी दी जाएगी. परिवर्तन भी होगा. हर जिले में संगठन की जिम्मेदारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सपा सरकार के चार सालों के काम को मैं और संगठन जनता के बीच लेकर जायेंगे और अगले चुनाव के बाद प्रदेश में सपा सरकार की वापसी होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता नेताजी के साथ हैं.

अपने पद छिने जाने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि यह मुख्‍यमंत्री का अधिकार है. पत्रकार ने जब उनसे पूछा कि अगला विधानसभा चुनाव किसने नेतृत्व में लड़ा जाएगा तो वे चुप हो गए और पत्रकार की बात को मजाक में उड़ा दिया. उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास नेता जी में है, वो जो फैसला लेंगे सर्वमान्य होगा. मैं किसी से नाराज नहीं हूं.

शिवपाल यादव ने कहा कि पहले दिन से ही मैं पार्टी और सरकार के स्तर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ हूं, और जमीन कब्जा, भ्रष्टाचार का विरोध करता रहूंगा. इससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के भीतर एक बार फिर मनमुटाव सामने आया है. सोमवार को मुलायम सिंह और शि‍वपाल के करीबी दो मंत्रियों को कैबिनेट से बाहर करने के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री अखि‍लेश यादव ने मुख्य सचिव दीपक सिंघल की भी छुट्टी कर दी. इससे नाराज सपा प्रमुख ने अखि‍लेश यादव को यूपी प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया. मुलायम‍ ने उनकी जगह शि‍वपाल यादव को यूपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है.

कल शाम तक सपा में ड्रामा चलता रहा. अपने ऊपर कार्रवाई पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश ने देर शाम शि‍वपाल की तीन मंत्रालयों से बाहर का रास्ता दिखा दिया. अखिलेश ने चाचा शिवपाल यादव से पीडब्लूडी, सिंचाई और राजस्व विभाग छीन लिया है. मालूम हो कि अखिलेश सरकार में शिवपाल इन तीन विभागों के अलावा सहकारिता, बाढ़ एवं आपदा, भूमि विकास और जल संरक्षण, वेस्ट लैंड डवलपमेंट और पब्लिक सर्विस मैनेजमेंट मंत्री हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel