19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुझे अयोध्या में गोली चलवाने का अफसोस, लेकिन… : मुलायम सिंह

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने आज कहा कि उन्हें अयोध्या में गोली चलवाने का अफसोस है, लेकिन उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि लोग कहते हैं कि उस दौरान 16 लोगों की जान गयी, लेकिन देश की एकता के लिए 30 जानें भी जातीं तो मुझे परवाह नहीं थी. […]

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने आज कहा कि उन्हें अयोध्या में गोली चलवाने का अफसोस है, लेकिन उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि लोग कहते हैं कि उस दौरान 16 लोगों की जान गयी, लेकिन देश की एकता के लिए 30 जानें भी जातीं तो मुझे परवाह नहीं थी.

मुलायम सिंह यादव ने आज यह बात अपने जीवन पर लिखी गयी एक पु‍स्‍तक ‘बढ़ते गए साहसिक कदम’ के विमोचन के अवसर पर कही. यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान में आयोजित किया गया था. इस पुस्तक का विमोचन कवि उदय प्रताप सिंह और फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष गोपाल दास नीरज ने किया.

गौरतलब है कि वर्ष 1990 में मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे और उन्होंने कारसेवकों पर गोली चलवाई थी, जिसमें कई कारसेवक मारे गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें