लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के पूर्व उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह द्वारा मायावती पर दिये गये आपत्तिजनक बयान के विरोध में बसपा ने विरोध प्रदर्शन किया. बसपा का यह विरोध दयाशंकर और उसके परिवार के खिलाफ कई ऐसी टिप्पणियों से भरा था जिस पर भाजपा ने एक तय सीमा तक चुप्पी साधे रखी. लेकिन अब भाजपा दयाशंकर और उसके परिवार के खिलाफ बसपा कार्यकर्ता और नेताओं के द्वारा की गयी टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन करेगी.
बसपा के कई ऐसे नेता और कार्यकर्ता हैं जिन्होंने दयाशंकर और उनके परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. भाजपा अब उनके विरोध में मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. भाजपा ने इस विरोध प्रदर्शन का नाम रखा है "बेटी के सम्मान में भाजपा मैदान में ". भाजपा ने कई नेताओं के बयान पर आपत्ति जतायी है लेकिन निशाने पर रखा है बसपा के नेता नसीमुद्दीन सिद्दिकी को निशाने पर रखा है. भाजपा ने इन्हें नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाने का ज्ञापन भी राज्यपाल को सौंपा है.
इस मामले में दयाशंकर की पत्नी भी अब खुलकर मैदान में आ गयी है. उन्होंने अपने और बेटी के ऊपर इस्तेमाल किये गये शब्दों पर आपत्ति जतायी है. दयाशंकर सिंह की पत्नी स्मिता सिंह के आरोपों पर बसपा नेता नसीमुद्दीन ने भी सफाई दी है स्मिता सिंह ने बसपा अध्यक्ष मायावती, नसीमुद्दीन सिद्दीकी और सतीश मिश्रा पर एफआईआर दर्ज कराई है. स्वाति ने कहा कि बसपा के लोग कह रहे हैं पत्नी और बेटी को पेश करो , मेरी बेटी मानसिक रूप से परेशान है इस तरह के बयान से.
