नोएडा : एनआईए अधिकारी तंजील अहमद की हत्या के मुख्य आरोपी मुनीर को आज एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ के एसएसपी अमित पाठक ने मीडिया में इस बात की जानकारी दी. अमित पाठक ने बताया कि यूपी एटीएस , स्पेशल सेल (दिल्ली), एनआइए और अन्य स्पेशल टास्क फोर्स यूनिट्स की मदद से तंजील अहमद हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुनीर को गिरफ्तार कर लिया गया है. ग्रेटर वेस्ट नोएडा में हुई इस गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गयी है. आज उनकी एक टीम आकर मुनीर की जांच करेगी.
Advertisement
NIA अधिकारी तंजील अहमद हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुनीर गिरफ्तार
नोएडा : एनआईए अधिकारी तंजील अहमद की हत्या के मुख्य आरोपी मुनीर को आज एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ के एसएसपी अमित पाठक ने मीडिया में इस बात की जानकारी दी. अमित पाठक ने बताया कि यूपी एटीएस , स्पेशल सेल (दिल्ली), एनआइए और अन्य स्पेशल टास्क फोर्स यूनिट्स की मदद से तंजील […]
छिपने में माहिर था मुनीर, इसलिए गिरफ्तारी में हुई देरी
एसटीएफ के एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि तंजील हत्याकांड का मुख्य आरोपी छिपने में माहिर था. गिरफ्तारी के दौरान मुनीर ने उनके ऊपर गोलियां चलायी, जिसके बाद उन्होंने जवाबी कार्रवाई की. मुनीर के पास से 3 हथियार भी बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि मुनीर अपराधिक प्रवृति का था. इस हत्याकांड के पहले भी उसने कई अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया था. मुख्य आरोपी मुनीर ने अपने दो साथियों के साथ कमला नगर में 1.5 करोड़ की लूट भी की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement