10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मथुरा हिंसा का द्वितीय कमांडर चंदन बोस गिरफ्तार, मथुरा लाया गया

मथुरा : मथुरा के जवाहरबाग में हुई घटना में आरोपी चंदन बोस और उनकी पत्नी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के बाद से आरोपियों की तलाश की जा रही थी, इसी क्रम में पुलिस को खबर मिली की दोनों आरोपियों को कैथवलिया गांव में देखा गया है. स्वॉट टीम और परशुरामपुर […]

मथुरा : मथुरा के जवाहरबाग में हुई घटना में आरोपी चंदन बोस और उनकी पत्नी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के बाद से आरोपियों की तलाश की जा रही थी, इसी क्रम में पुलिस को खबर मिली की दोनों आरोपियों को कैथवलिया गांव में देखा गया है. स्वॉट टीम और परशुरामपुर थाना ने संयुक्त अभियान में आरोपियों को गिरफ्तार किया.

इन दोनों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एसपी कृपा शंकर सिंह ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी हो चुकी है. चंदन बोस जवाहरबाग में अतिक्रमण करने वालों का द्वितीय स्तर का कमांडर था. गौरतलब है कि इनका मुखिया रामवृक्ष यादव पहले ही मारा जा चुका है. पुलिस अब उन आरोपियों की तलाश में जगह जगह छापेमारी कर रही है जिन्होंने रामवृक्ष के साथ मिलकर इस अतिक्रमण में सक्रिय भूमिका निभायी थी.
अब दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर मथुरा लाया जा रहा है. गौरलब है कि दो जून को मथुरा में उद्यान विभाग के 270 एकड़ क्षेत्र में फैले जवाहरबाग से अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची पुलिस पर यहां रह रहे लोगों ने हमला कर दिया था और दो पुलिस वाले मारे गये थे. इस घटना में 27 उपद्रवी की भी मौत हुई थी..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें